Maruti Invicto की लॉन्च में बचे हैं मात्र 7 दिन, आखिर शोरूम आने में इतनी…

maruti-suzuki-invicto

Maruti Invicto: भारतीय बाजार में हर साल हर महीने एक से बढ़कर एक दमदार कार लॉन्च होती है और वाहन निर्माता कंपनियां भी लॉन्चिंग की ओर तेजी से ध्यान दे रही हैं, लोगों के हिसाब से कंपनी अपनी नई कारों को लेकर आ रही है। इंडियन मार्केट में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है इसकी गवाह सेल्स रिपोर्ट भी है। आपको बता दें वाहन निर्माता कंपनी अपनी प्रीमियम कार एमपीवी को 5 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इस कार का नाम Maruti Suzuki Invicto है।

Maruti Suzuki Invicto

Invicto की कीमत भारतीय मार्केट में 18.5 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये तक के बीच में हो सकती है। दोनों कंपनियां धीरे-धीरे एमपीबी की ओर कदम बढ़ा रही हैं। invicto भारत में maruti की सबसे महंगी cars में से एक होने वाली है। इस कार के लिए बुकिंग चालू हो गई है। अगर आप इस कार को अपना बनाना चाहते हैं तो मात्र 25,000 में इसे बुक करा सकते हैं। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की इन्विक्टो की बुकिंग मारुती के नेक्सा ऑउटलेट से की जाने वाली है।

तेजी से mpv की मांग

इंडियन मार्केट में तेजी से एमपीवी की मांग बढ़ रही है। इस कार में कई दमदार फीचर्स हो सकते हैं कंपनी से पूरी तरीके से क्लासी बनाने की कोशिश कर रही है। ये लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड मोटर भी आ सकता है। ये 172bhp की पावर और 188Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता लेकर आ सकता है।

ये भी पढ़ें: मानसून में AC का इस्तेमाल करते हैं तो अपनाएं ये उपाय, उमस भरी गर्मी में भी मिलेगी अच्छी कूलिंग

टोयोटा के साथ साझेदारी

मारूति नया मॉडल इनविक्टो टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के साथ साझेदारी करके बना रही है। ये टोयोटा और मारुति के बीच साझेदारी से बन रही है। आपको बता दे, भारतीय बाजार में टोयोटा पहले से ही इनोवा हाई क्रॉस (Innova Hycross) मॉडल को बेच रही है। इस मॉडल में डिजाइन एवं अन्य बदलावों के साथ इनविक्टो (invicto) को सेल किया जाएगा। कार के बारे में अन्य जानकारी के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना हो सकता है, 5 तारीख को आधिकारिक तौर पर सभी जानकारियां कंपनी की ओर से साझा की जाएंगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।