OMG! इस बाइक के फीचर्स ने किया कमाल, लड़कियों को हुआ चलाने वाले से…

royal-enfiled-hunter-350

आज के वर्तमान समया में किसी भी युवा से पूछेंगे की कौन सी बाइक अच्छी लगती है, तो उसका जवाब शायद यहीं होगा की Royal Enfield Hunter 350। हंटर 350 नें भारतीय सड़को पर अपना छाप इस कदर छोड़ा है की इस बाइक का नाम हर युवा के जबान पर आ गया है। इस बाइक में कंपनी 349.34 सीसी का दमदार इंजन देती है। इस मोटरसाइकिल को बाइक ऑफ द ईयर का अवार्ड भई मिला है। आज हम आपको इसी बाइक के बारे में सारी जानकारी देने वाले है। आपको बता दें की इस बाइक को कंपनी ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

Royal Enfield Hunter 350 इंजन

रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक में 349.34cc का इंजन दिया है, जो की 20.4PS की पावर और 27NM का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। ये बाइक 5 गियर ऑप्शन्स के साथ आती है मतलब इसमें पांच गियर दिए गए है। कंपनी की मानें तो ये बाइक आपको 36.2 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। लेकिन कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है की अगर बाइक को एक समान स्पीड पर चलाया जाए तो ये आपको अच्छा माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़े: Hero Hunk की वापसी से पहले ही बाइक मार्केट में मचा बवाल! अपने गढ़ में pulsar…

Royal Enfield Hunter 350 फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स की तो आपको इसमें कई एडवांस फीचर्स कंपनी ने दिए है। स्पीडो मीटर जो की Analog में है तो वहीं ओडोमीटर डिजिटल में दिया गया है। उदाहरण के लिए अगर आप बाइक को चला रहें है तो सामने लगे मीटर में यह दिखाएगा की बाइक किस गियर में है। साथ आपको टाइम भी शो करेगा। जहां पहले Royal Enfield के बाइक्स में फ्यूल मीटर ही नहीं दिया जाता था। जिसके वजह से लोग काफी कंफ्यूजन भी होती थी। लेकिन इस बार कंपनी ने हंटर 350 में फ्यूल मीटर भी दिया है।

Royal Enfield Hunter 350 कीमत

बात करें कीमत की तो इस बाइक के कुल तीन वैरिएंट आते है जिसमें Hunter 350 Retro Factory, Hunter 350 Metro Dapper, Hunter 350 Metro Rebel शामिल है। इनकी कीमत 1.49 लाख रुपय से 1.71 लाख रुपय तक जाती है।

  • Hunter 350 Retro Factory – ₹1,49,900 (एक्स शोरूम)
  • Hunte0r 350 Metro Dapper – ₹1,66,900 (एक्स शोरूम
  • Hunter 350 Metro Rebel – ₹1,71,898 (एक्स शोरूम)

LATEST POSTS:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।