ओ भाई साहब, जल्द ही लॉन्च होने जा रही है Maruti Ertiga Facelift! कोई नहीं देगा…

maruti-ertiga-facelift

Maruti suzuki की सात सीटर Ertiga से कोई भी मुकाबला नहीं कर सकता है, मुकाबला इस बात की कीमत कम है और फीचर्स दमदार दिए हुए हैं। अभी आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुती कंपनी जल्द ही अपनी इस कार के एक नए मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। सीधे तौर पर इसे Maruti Ertiga Facelift कह सकते हैं।

शुरुआती तौर पर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक कार के इंजन को छोड़कर बाकी सभी फीचर्स को अपडेट किया जाने वाला है, जिसमें प्रमुख तौर पर टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेफ्टी, कम्फर्ट, आउटलुक से जुडी चीजें शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक एर्टिगा के नए मॉडल में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ फ्रंट में पार्किंग सेंसर दिया जा सकता है, इसके अलावा डैशकैम की सुविधा भी मिलने वाली है।

जैसा की हमने पहले ही बताया की कार के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जाने वाला है, ऐसे में आइए जानते हैं की किस इंजन के साथ आती है मौजूदा मॉडल और क्या टॉर्क और पावर जेनरेट करने की क्षमता है इसमें। एर्टिगा में 1462 सीसी का K15C Smart Hybrid इंजन मिलता है, ये अपने साथ 6000 आरपीएम पर 101.65bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 136.8Nm का टॉर्क देने की क्षमता लेकर आता है। इंजन को छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: ये लो जी आ गई Volkswagen Polo, कहीं कीमत देख बैंक तो नहीं जा रहे आप

BS VI 2.0 एमिसन के साथ कार को इसी साल अपडेट किया गया है, सफर को आसान बनाने के लिए इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक एक लीटर फ्यूल में कार को 20 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंटर लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक (Child Safety Locks) और एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm) जैसी तमाम खूबियां दी जा रही हैं। एर्टिगा का मौजूदा मॉडल 8.64 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, अगर टॉप मॉडल खरीदते हैं तो इसके लिए 13.08 लाख रुपये देने हो सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।