ओ भाई साहब ये क्या, Hyundai i30 के आने से तो बड़ा धमाल होने जा रहा है?

hyundai

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) देश में शानदार बिक्री के रिकॉर्ड के साथ दूसरी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। हुंडई ने अपनी कई सारे गाड़ियों के मॉडल्स लांच की है जो ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किये जा रहे है। ग्राहकों के बढ़ते हुए डिमांड को दखते हुए हुंडई इस साल के अंत तक एक और नया मॉडल Hyundai i30 लांच करने जा रहा है। इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 7.46 लाख रूपए होने की उम्मीद है। साथ ही कार के डायमेंशन की बात करे तो इसकी लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी, ऊँचाई 1505 मिमी, व्हीलबेस 2580 मिमी हो सकती।

Hyundai i30 इंजन और फीचर्स :

हैचबैक 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ होगा जो 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क बनाता है। इसे 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा। कार ट्यूबलेस टायर के साथ होगी और इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिए जाने की संभावना है, जिसका दावा किया गया माइलेज 20.3 km/L है और 160 km/h स्पीड के साथ कार मात्र 10.88 सेकेंड ने 0-100 Km/h की स्पीड पकड़ सकती है।

कार के इंटीरियर में बड़ी केबिन मिलती है जिसमे ब्लैक थीम के साथ ब्लू एम्बिएंट लाइट, मेटल पैडल, डोर के हैंडल के अंदर मेटल फ़िनिश, लेदर गियर नॉब, सनग्लास होल्डर,रियर पार्सल ट्रे आदि मिलेंगे। इसके अलावा फीचर्स में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉइस रिकग्निशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, एक एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: नए दमदार फीचर्स के साथ भारत आने वाली है MG5 EV, क्या होगी रेंज और कीमत? पढ़ें पूरी खबर

Hyundai i30 सेफ्टी :

सेफ्टी की बात करें तो पैसेंजर के लिए कार में एयरबैग, TPMS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल असिस्ट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इन्फोटेनमेंट पर डिस्प्ले के साथ रियर कैमरा, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप, आटोमेटिक हेडलैम्प्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर व्यू मिरर, सेंट्रल लॉकिंग (दरवाजा और टेलगेट), इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, स्पीड अलर्ट सिस्टम, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक स्पीड सेंसिंग, ऑटो डोर लॉक, हाई माउंट स्टॉप लैंप आदि होंगे।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।