फैक्ट्री से बाहर निकली Maruti Wagon R ! Tata motors के पास अबतक…

Maruti Wagon R ev

Maruti Wagon R, भारत में बिकने वाली एक परफेक्ट फैमिली कार ने अपनी मौजूदगी से बड़े-बड़े प्लेयर्स की हालत ख़राब की है। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आपको फीचर्स और परफॉरमेंस देखने पर पता चलेगा, लेकिन उससे पहले आपको इस कार के बारे में बहुत जरुरी सुचना देनी है और वो ये की मारुती सुजुकी भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर Maruti Wagon R के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। इस कार को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इसकी लॉन्च तारीख सामने आ सकती है, कार में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में खास होंगे, क्योंकि कंपनी किसी भी स्तर पर फीचर्स के मामले में पीछे नहीं रहना चाहती है।

आपको बता दें की देश में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा मार्केट अभी Tata motors के पास है, लेकिन इसी साल जनवरी में हुए ऑटो-एक्सपो में Maruti eVX को सबके सामने पेश किया गया था, इस गाड़ी को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करने की योजना है। आइए एक नजर Wagon R के मौजूदा वेरिएंट पर डालते हैं, और जानेंगे की क्या नया देखने को मिल रहा है इस कार में

इंजन

Wagon R में मारुती सुजुकी ने 1197 सीसी का इंजन दिया है, इसमें 88.50bhp की ताकतवर पावर और 113Nm का धाकड़ टॉर्क देने की ताकत मौजदू है। नए नियम के मुताबिक कार के इंजन को अपडेट करते हुए बीएस VI एमीशन फेज़ 2 पर डिज़ाइन किया गया है, इससे कार्बन उत्सर्जन में कमी होने के आसार हैं

ये भी पढ़ें:Maruti Celerio की लीक हुई तस्वीरों ने खोला राज! 26kmpl माइलेज बोलकर 19 में…

फीचर्स

बेहतरीन फीचर्स के साथ अबतक इस कार के सभी वेरिएंट काफी चर्चित विषय रहे हैं और आगे भी तमात दमदार फीचर दिए जाने हैं। आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन पर आने वाली इस कार में 341 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, 32 लीटर का फ्यूल टैंक फुल करने पर लंबी यात्रा तय हो सकती है

कीमत

5.54 लाख रुपये की शुरुआती और 7.42 लाख रुपये की टॉप वेरिएंट कीमत के साथ आने वाली Wagon R की सेल्स में इजाफा करने के लिए कंपनी नए-नए ऑफर्स भी लेकर आ चुकी है। इनकी मदद से आपको सीधी बचत हो सकती है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।