एक-दो नहीं 6 EVs लॉन्च करेगी Maruti Suzuki, सालाना 40 लाख कार बनाना कंपनी का लक्ष्य

maruti-suzuki

भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी में से एक ने मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आगामी आठ वर्षों में अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए 45,000 करोड़ रुपये का भारी निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने मंगलवार को घोषणा की है कि वे 2031 तक सालाना 40 लाख कारों का उत्पादन करने का लक्ष्य रखते हैं, जिसके लिए वे उत्पादन क्षमता को दोगुना करने के लिए निवेश कर रहे हैं।

भारत की सबसे बड़ी कार ब्रांड होने के बावजूद मारुति सुजुकी ने अभी तक ईवी सेगमेंट में कदम नहीं रखा है। वहीं टाटा मोटर्स, हुंडई, एमजी मोटर्स और महिंद्रा जैसी कई लक्जरी कार ब्रांड्स पहले ही देश के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपने उत्पादों को लॉन्च कर चुके हैं। भार्गव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया दी कि कंपनी देर से आई है, लेकिन यह उनके ब्रांड पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं डालेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि दशक के अंत तक मारुति सुजुकी का लक्ष्य 6 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने का है, जो उसे बाजार में एक मजबूत स्थिति प्रदान करेगी। उन्होने कहा कि हां, हम ईवी लॉन्च करने में कुछ कंपनियों से पीछे जरूर हैं, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि हम बाजार में देर से आए हैं या जब हम 2024-25 में आ रहे हैं तो किसी भी तरह से हम अपनी पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की क्षमता को नुकसान पहुंचाएंगे।

ये भी पढ़ें: एक साल पहले ही सामने आए Honda U-Go electric स्कूटर के फीचर्स, पढ़ें डिटेल रिपोर्ट

मारुति सुजुकी अब हरित और स्वच्छ पावरट्रेन प्रौद्योगिकी की दिशा में कदम बढ़ा रही है। आने वाले दिनों में यह इलेक्ट्रिक वाहनों, हाइब्रिड, सीएनजी, इथेनॉल, और कंप्रेस्ड बायोगैस जैसी नई प्रौद्योगिकियों की एक व्यापक श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करेगी। वहीं इन प्रौद्योगिकियों के बारे में उन्होंने कहा कि अगले आठ से दस वर्षों में क्या होने वाला है इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है।

भार्गव ने बताया कि मारुति सुजुकी अब पहले की तुलना में 20 लाख यूनिट वार्षिक उत्पादन और बिक्री की माइल्डस्टोन तक पहुंच गई है। उन्होंने इसके आगे कहा कि अब इसका लक्ष्य 40 लाख यूनिट के वार्षिक उत्पादन और बिक्री तक पहुंचकर उस आंकड़े को दोगुना करने की हैं। यह योजना “मारुति 3.0” रणनीति का हिस्सा होगी, जिसमें कंपनी वित्त वर्ष 2030-31 तक बाजार में लगभग 28 कई सारे कार मॉडलों के साथ 20 लाख यूनिट उत्पादन क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रख रही है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।