महज़ 20 हजार रुपए में घर लाएं Bajaj की ये धांसू बाइक्स, जानें डील की पूरी जानकारी

bajaj-discover-100cc

अक्टूबर 2013 में Bajaj Discover 100cc को लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत अपने पिछले वेरिएंट की तुलना में थोड़ी अधिक है। साथ ही नया हेडलैंप एक ही समय में अधिक सुविधा और स्टाइल को समायोजित कर ज्यादा तेज और चौड़ा हो जाता है। आपको बता दें, बाइक के उपलब्ध शेड्स में आपको फ्लेम रेड, ब्रिलियंट ब्लू, रेड डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक और ऑलिव डिकल्स के साथ मिडनाइट ब्लैक मिलता है। वहीं इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 46,000 रुपए और डिस्क वेरिएंट की कीमत 49,000 रुपये है। अब अगर इस बाइक को आप खरीदना चाहते हैं तो ये दिल्ली में बाइक ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

Bajaj Discover 100cc दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। इस बाइक ने 30,603 किलोमीटर तक की यात्रा तय की है और यह 2014 का मॉडल है। यह पेट्रोल से चलती है और इसे मात्र 26,000 में खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी बाइक ने 18,000 किलोमीटर तक की यात्रा की है और यह 2013 का मॉडल है। यह भी पेट्रोल से चलती है और आप इसे मात्र 26,500 में खरीद सकते हैं।

Bajaj Discover 125cc सीसी सेगमेंट की प्रीमियम मोटरसाइकिल है। इसके अपने 110cc समकक्ष के साथ तुलना की जाए तो डिस्कवर 125 में अधिक विस्थापन वाला मोटर और डिस्क ब्रेक का विकल्प भी होता है। इसमें एलईडी डीआरएल, नई टेल लैंप यूनिट और एक स्टाइलिश सीट भी शामिल है। वहीं इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एनालॉग टैकोमीटर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें: एक-दो नहीं 6 EVs लॉन्च करेगी Maruti Suzuki, सालाना 40 लाख कार बनाना कंपनी का लक्ष्य

डिस्कवर 125” में उपलब्ध 124cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 10.8bhp की अधिकतम पावर और 11Nm के पीक टॉर्क को पैदा करता है। यह इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं सस्पेंशन का काम आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की ओर गैस चार्ज्ड ट्विन-शॉक द्वारा किया जाता है। साथ ही ब्रेकिंग के लिए दोनों पक्षों पर ड्रम ब्रेक उपलब्ध होता है और सामने भी डिस्क ब्रेक उपलब्ध होता है।

यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 20,000 रुपये में खरीद सकते हैं। यह अब तक 17,999 किलोमीटर तक की यात्रा कर चुकी है और यह 2011 का मॉडल है। साथ ही यह पेट्रोल से चलती है और दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।