टेस्टिंग के लिए पोलैंड पहुंची Maruti Suzuki evx, 60kwh बैटरी के साथ देगी 550km की रेंज

maruti-suzuki-evx

इसी साल शोकेस की गई Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार evx अगले साल लॉन्च होने वाली है और इसकी बिक्री साल 2025 से शुरू होने की उम्मीद है। मारुती इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta ev से होगा, हालांकि लॉन्च के बाद ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी सामने आएगी। आज हम evx की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि ये टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है और सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी तस्वीर शेयर का रहे हैं।

Maruti Suzuki evx को पोलैंड में स्पॉट किया गया है, लेकिन इसे पूरी तरह से ढका गया था। ऑटो एक्सपो में देखी गई Maruti evx कांसेप्ट को पूरी तरह से अपनाया जा सकता है, जोकि स्मार्ट होने के साथ-साथ आकर्षक भी है। कार के बाहरी लुक में एक फुल लेंथ led स्ट्रिप देखने को मिल रही है, इसके साथ led टेललैंप, led हेडलाइट और फॉग लैंप देखने को मिला है। बात बंपर की करें तो, ये नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki evx में 60kwh की बैटरी पैक मिलने वाला है, जोकि एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर तक की यात्रा तय करने में आपकी मदद करेगी। सीधे शब्दों में कहें तो Maruti evx, 550km की रेंज देने वाली है, जोकि अपने आप में एक बड़ी बात होगी। कार में लगा मोटर 130-167hp तक की पावर देने की क्षमता लेकर आ सकता है।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर स्पेशल फीचर लेकर आ रही Baleno 2024, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

सेफ्टी के लिहाज से भी Maruti evx काफी शानदार होने वाली है। इसमें पैसेंजर और ड्राइवर को मिलाकर कुल 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, ऑटो हेडलैंप, गियर असिस्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, ebd, डिस्क ब्रेक, क्रैश सेंसर, पार्किंग सेंसर, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सीट बेल्ट जैसी खूबियां अपने बेस्ट अंदाज में आने वाली हैं।

Maruti evx के आने से सबसे बड़ा झटका Tata motors को लग सकता है, क्योंकि अभी के समय में टाटा के पास इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सबसे बड़ी रेंज है। टाटा का अलावा इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में और भी कंपनियां हैं, जो समय के साथ अपनी गाड़ियों को लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो evx के लिए इंतजार कर सकते हैं। इस रेंज और फीचर्स के साथ भारत में KIA EV 6 और Hyundai Kona ev पहले ही लॉन्च हो चुकी हैं, ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।