अपडेट होने जा रही है Maruti S-presso? क्या बदल जाएगा इंजन और टॉर्क, ये रही डिटेल्स

maruti-spresso

Maruti S-presso: मारुति सुजुकी मोटर कंपनी ने अपने एसयूवी मॉडल पर डिजाइन किए Maruti S-presso को लेकर एक बड़ा अपडेट करने जा रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबरों द्वारा कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार के फीचर्स में बड़ा बदलाव करने जा रही है। हांलाकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है इस साल के अंत तक कार के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया जा सकता है।

आगे इस खबर के माध्यम से हम आपको नए अपडेट के साथ क्या-क्या बदला होने वाली है, उन सभी चीजों के बारे में बातएंगे। जिसमें इसके इंजन से लेकर माइलेज और फीचर्स से लेकर कीमत सभी चीजें शामिल होने वाली है।

Maruti S-presso इंजन

माना जा रहा है कि इस कार को भी पहले की तरह ही पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन के साथ लाया जा सकता है। जो कि 998 cc में हो सकती है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, यह कार भी आपको 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ देखने को मिल सकते हैं।

Maruti S-presso माइलेज

क्योंकि इसके इंजन पावर में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है इसलिए माना जा रहा है कि इसकी माइलेज भी पहले की तरह समान हो सकती है। यानी कि यह कार सीएनजी इंजन के साथ लगभग 32.73 km/kg की माइलेज दे सकती है। बता दें, इस कार में आपको लगभग 40 सीटर का फ्यूल टैंक किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान नज़र आई Tata Nexon facelift, इन खूबियों से लैस है ये एसयूवी

Maruti S-presso फीचर्स

माना जा रहा है कि इस अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स जैसे कि वेंटिलेटेड सीट्स और सनरूफ जोड़े जा सकते हैं। वहीं, मौजूदा कार के जैसे ही कुछ बेसिक फीचर्स पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और व्हील कवर भी दिए जा सकते हैं।

Maruti S-presso कीमत

कंपनी के सूत्रों की माने तो अपडेट होने वाली इस नई कार की कीमत मौजूदा कार के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है।  यानी कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग 5.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।