स्पोर्ट्स/कम्यूटर बाइक सेगमेंट में आज एक से बढ़कर एक कंपनियां मौजूद हैं और इन कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल। इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्पोर्ट्स बाइक Pulsar के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में पल्सर के सभी मॉडल्स शामिल हैं। इसके साथ ही जानेंगे इसकी कीमत और फाइनेंस की जानकारी। निचे दी गई सभी जानकारियां Droom नाम की वेबसाइट से ली गई हैं, ये वेबसाइट ऑनलाइन माध्यम से कार और बाइक के पुराने मॉडल की बिक्री करती है।
1: Bajaj Pulsar ABS 150cc के 2019 मॉडल को ड्रूम पर मात्र 76,812 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। बाइक ओनर के मुताबिक अबतक इस बाइक को महज 678 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और साथ में emi प्लान भी दिया जा रहा है। emi प्लान के मुताबिक पल्सर के इस मॉडल को 1,948 रुपये की मासिक क़िस्त पर खरीद सकते हैं। ये 65kmpl तक का माइलेज देने वाली है।
2: Bajaj Pulsar ABS 220F 2019 मॉडल को 87,187 रुपये में बेचने के लिए ड्रूम पर रजिस्टर किया गया है। 13,100 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 2,211 रुपये की मासिक emi पर भी खरीद सकते हैं। बाइक ओनर के मुताबिक Pulsar ABS 220F में 38 Kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: अपडेट होने जा रही है Maruti S-presso? क्या बदल जाएगा इंजन और टॉर्क, ये रही डिटेल्स
3: नंबर तीन पर आती है 2014 मॉडल Bajaj Pulsar 150cc, इस बाइक को खरीदने के लिए 52,900 रुपये लगने वाले हैं। ड्रूम वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसे 1,341 रुपये की emi देकर भी खरीद सकते हैं। 35,000 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 65kmpl का माइलेज देती है, ऐसा हम नहीं बल्कि ओनर द्वारा जानकारी दी गई है।
4: एक दूसरे Bajaj Pulsar 150cc को ड्रूम के माध्यम से 73,800 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। 28,000 किलोमीटर चल चुकी ये बाइक 65 Kmpl माइलेज का दावा लेकर आती है। कंपनी इसके साथ 1,871 रुपये की मासिक emi का विकल्प भी पेश कर रही है।
5: Bajaj Pulsar 180cc के 2006 मॉडल को droom पर 25,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ये बाइक अबतक 80,000 किलोमीटर ड्राइव की जा चुकी है और अभी भी कंपनी इसके साथ फाइनेंस प्लान लेकर आ रही है। इस प्लान के मुताबिक आपको मासिक तौर पर 1,130 रुपये की emi भरनी होगी। इसके ओनर के मुताबिक अभी भी 65kmpl का माइलेज मिलता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी