Maruti Jimny के लॉन्च का समय आया नजदीक! 3 महीने पहले ही दिल्ली के…

Maruti Jimny

Maruti Jimny: ऑफ रोडिंग कारों की संख्या बहुत कम है, लेकिन जितनी भी हैं वो दमदार हैं। अगर बात भारत की हो फिर Mahindra Thar का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन इसे भी टक्कर देने के लिए जल्द ही एक नई कार की लॉन्चिंग होने जा रही है। ऐसे में जाहिर है की थार के लिए चुनौती आ रही है और अपनी पकड़ को पहले की ही तरह मजबूत बनाए रखने के लिए कुछ नया करना होगा। स्क्रीन पर मौजूद इस कार का नाम है Maruti Jimny, देश की सबसे बड़ी कार मेकर मारुती सुजुकी इस गाड़ी को इसी महीने में लॉन्च कर सकते हैं, हालाँकि पहले ये ख़बरें सामने आ रहीं थीं की Jimny को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा,

लेकिन अब इसकी लॉन्च तारीख में बदलाव किया जा सकता है। पिछले एक साल से इस कार का इंतजार कर रहे भारतीय कस्टमर्स को कम कीमत में एक ऑफ़ रोडिंग कार का मजा मिलेगा, इसके साथ दमदार फीचर्स भी। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर्स पर, जिनका सीधा मुकाबला Mahindra Thar से हो सकता है

इंजन

SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में 1462 सीसी का K15B with Idle Start Stop इंजन दिया जा सकता है, ये इंजन बड़े ही आराम से 134.2Nm का टॉर्क और 103.39bhp की पावर देने की ताकत है। इस इंजन की तुलना अगर Mahindra Thar से करें तो ये थोड़ा कमजोर है,

कीमत

Maruti Jimny को भारतीय ऑटो मार्केट में 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि jimny के टॉप मॉडल के लिए 12 लाख रुपये से अधिक लग सकते हैं

ये भी पढ़ें:Maruti Super Carry: मारुति ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल मिनी ट्रक, कीमत सिर्फ…

फीचर्स

दावे के मुताबिक 208 लीटर बड़े बूटस्पेस के साथ आने वाली इस कार में 5 से 6 यात्री सफर कर सकते हैं, मैन्युअल ट्रांस्मिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट उबड़-खाबड़ रस्ते पर काफी मददगार शाबित होगा। कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए सीट्स को नए सिरे से लगाया हुआ है, इस्सकी मदद से लंबी दूरी भी बड़ी ही आसानी से तय हो सकती है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टेरिंग, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ और भी कई बेहतरीन बेसिक फीचर्स अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में मिल रहे हैं

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।