Maruti Ertiga 2023 को लेने के लिए अब जाना होगा यहाँ! 20kmpl माइलेज के साथ 45 लीटर…

Maruti Ertiga

7 सीटर फैमिली कार के तौर पर अपनी सबसे खास पहचान बनाने में कामयाब रही Maruti Ertiga को कौन नहीं जानता, इस कार ने बड़े-बड़े सूरमाओं के किले ध्वस्त किए हैं और आगे भी इनका प्लान ऐसा ही कुछ है। अपने कस्टमर बेस को बनाए रखने के लिए कंपनी भी इस गाड़ी में समय की डिमांड के अनुसार अपडेट देती रहती है और ऐसी ही एक खबर अब सामने आ रही है। Maruti Ertiga के साल 2023 की बिक्री शुरु हो चुकी है, आप भी अपने नजदीकी शोरूम जाकर इससे बुक कर सकते हैं। कार के फीचर्स बेहद ही उम्दा किस्म के हैं, इनके होने से आपका सफर पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर और आरामदायक होने वाला है। चलिए एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स पर डालते हैं,

इंजन

Maruti Ertiga में कंपनी ने 1462 सीसी का K15C Smart Hybrid इंजन दिया है, आपको पता होगा की इसके पिछले मॉडल में भी यही इंजन दिया गया था। इसमें 101.65bhp की ताकत और 136.8Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है, इंजन की वजह से ही आज कंपनी अपनी कार को इतनी बड़ी मात्रा में बेचने में कामयाब रही है

कीमत

7 सीटर Maruti Ertiga की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) करीब 8.35 लाख रुपये है, अगर टॉप मॉडल की बात करें तो ये 12.79 लाख रुपये तक जाती है। इसमें राज्यों के हिसाब से कीमत में बदलाव भी संभव है, विस्तृत जानकारी शोरूम से प्राप्त की जा सकती है

ये भी पढ़ें:Maruti Jimny के लॉन्च का समय आया नजदीक! 3 महीने पहले ही दिल्ली के…

फीचर्स

बड़ी गाड़ियों में फीचर्स का बेहतर होना सबसे जरुरी है और इस काम के मामले में मारुती, बाकी कंपनियों से काफी आगे चल रही है। पावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर के साथ और भी बेहतरीन खूबियां मिल रही हैं। इनके होने से जाहिर तौर पर आपके सफर को पहले के मुकाबले आरामदायक और सहूलियतों से भरा बनाया जा सकता है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स अपने आप में सर्वश्रेठ हैं। दावे के मुताबिक पेट्रोल इंजन पर आने वाली एर्टिगा में एक लीटर फ्यूल भरने पर 20 किलोमीटर से अधिक की दूरी को बड़ी ही आसानी से पूरा किया जा सकता है, अगर लंबे सफर पर जाने का प्लान है फिर 45 लीटर का फ्यूल टैंक बेहतरीन शाबित हो सकता है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।