किसी महल से कम नहीं है 5 जुलाई को आने वाली Maruti Engage, लुक देख घायल हुआ दिल

maruti-engage

Maruti Suzuki और Toyota motors ने दो महीने ही एक साथ मिलकर एक नई कार को लॉन्च करने का ऐलान किया था और अब ये खबर आ रही है की इसे अगले महीने की 5 तारीख यानी की 5 जुलाई 2023 को लॉन्च किया जाएगा। दोनों कंपनियों की ओर से जारी साझा टीज़र में ये देखा जा सकता है की इनकी नई कार अगले महीने आ रही है।

भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए दोनों कंपनियों ने एक साथ आने का फैसला किया था, इस पार्टनरशिप के तहत जिस कार को लॉन्च किया जा रहा है उसका नाम Maruti Engage होने वाला है। Maruti का नाम और Toyota की Innova Hycross को मिलाकर, Maruti Engage की मैन्युफैक्चरिंग की गई है। सीधे शब्दों में कहें तो मारुती इंगेज, Innova Hycross का नया वैरिएंट होने वाली है, लेकिन मारुती के नाम के साथ।

Maruti Engage को Toyota के TNGA के प्लेटफार्म पर विकसित किया गया है, कार में 2.0 लीटर का हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। हाइब्रिड मॉडल में 206 एनएम मोटर के साथ 183.8 बीएचपी की पावर देने की क्षमता है, जबकि नॉन-हाइब्रिड मॉडल 171 बीएचपी और 205 एनएम का टॉर्क देता है। कार में एडवांस फीचर्स भर-भर के मिलने वाले हैं, इनमें पैनोरोमीक सनरूफ, ADAS, एम्बिएंट लाइटिंग, प्रीमियम इंटीरियर और रियर सीट OTTMAN के साथ अन्य फीचर्स भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 3 साल की वारंटी के साथ फ़ास्ट चार्जर लेकर शोरूम पहुंचा Ola S1 Pro, 40,000km free…

Innova Hycross, 23kmpl माइलेज का दावा करती है, वहीं Maruti Engage में भी यही देखने को मिलेगा। टोयोटा मोटर्स अपनी Hycross को G, GX, VX, VX (O) ZX और ZX (O) वैरिएंट पेश करती है, इन सभी के फीचर्स में थोड़ा बहुत फर्क नजर आता है। जैसा की Engage को मारुती सुजुकी लॉन्च कर रही है, तो इसे Sigma, Delta, Zeta, Alpha और Alpha Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

maruti-engage

जानकारों के मुताबिक Engage भारत में 18 से 29 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हो सकती है, हालांकि कुछ लोगों का ये भी मानना है की मारुती का नाम जुड़ने से कार की कीमत कम हो जाएगी। Maruti Engage में दिए जाने वाले बाकी के फीचर्स एडवांस और स्मार्ट होने वाले हैं, इनके बारे में आधिकारिक जानकारी 5 जुलाई को ही सामने आएगी।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।