Maruti Eeco 2024 को भारत पहुंचने में लगने वाले हैं मात्र इतने दिन! 1197 सीसी…

Maruti Eeco 2024

Maruti Eeco: जब बात आती है एक फैमिली कार चुनने की तो, Maruti Suzuki का नाम सबसे पहले लिया जाता है। इस इंडो-जापानी कंपनी ने अपने नए मॉडल्स के साथ सभी को हैरान किया है, इनके बेड़े में शामिल कारों को नए अंदाज के साथ लॉन्च करने का सिलसिला अब शुरू हो चूका है। अभी जो कार आप देख रहे हैं ये Maruti Eeco कांसेप्ट मॉडल है, जिसे हाल ही में देखा गया। हालाँकि लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी सुचना नहीं मिली है, लेकिन लुक देखने के बाद एक बात साफ है की ये गाड़ी भी बेहद ही शानदार होने वाली है।

मारुती सुजुकी ने इसी साल की शुरुआत में Maruti Eeco के एक वेरिएंट को लॉन्च किया था, इस कार ने भी लॉन्च के साथ ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अगले वेरिएंट के फीचर सामने आएं, चलिए उससे पहले मौजूदा मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। सूत्र ये बता रहे हैं की अगले वेरिएंट में मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर्स को मौजूदा मॉडल से ही लिए जा रहा है, ये कार साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है

इंजन

Maruti Eeco के 2023 मॉडल में 1197 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, इसे Single Cylinder, 4 Stroke, Fuel Injection, Air – Cooler, Spark Ignition, ETFI Technology के दमदार बेस पर डिज़ाइन किया गया है। कार के इंजन में 95Nm का पीक टॉर्क और 70.67bhp की पावर देने की क्षमता है

कीमत

6 से 7 सीटर इस कार को 5.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 6.51 लाख रुपये लगेंगे।

ये भी पढ़ें:लॉन्च हुई भारत की सबसे सस्ती और हलकी Scooty Pep Plus! 6,144 रुपये RTO चार्ज…

फीचर्स

बड़ी गाड़ियों को सफल होने के लिए सिर्फ दमदार इंजन ही नहीं बल्कि शानदार फीचर्स का होना भी आवश्यक है। Minivan बॉडी पर आने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स मिल रहे हैं, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ एयर कंडीशनर जैसी बेसिक खूबियां मिलती हैं, जबकि नए मॉडल में आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स जुड़ने वाले हैं। अगर आप भी इस बेहद ही खूबसूरत कार को देखकर मोहित हो गए हैं, फिर थोड़ा इंतजार और करिए। जैसे ही नए वेरिएंट के बारे में कोई भी आधकारिक जानकारी सामने आती है, हम आपके लिए लेकर आएंगे

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।