भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी कारों को समय समय पर अपडेट करती रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी Maruti Celerio के नए वेरिएंट पर काम कर रही है और जल्द ही इसे एक से बढ़कर एक नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कार के कुछ फीचर्स पिछले वेरिएंट से लिए जा सकते हैं, ऐस में चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आती है मौजूदा Maruti Celerio और क्या है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत।
Maruti Celerio स्पेसिफिकेशन
Maruti Celerio में 998cc का 3 सिलिंडर इंजन मिलता है, इसे K10C प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इसमें 5500 rpm पर 65.71bhp की पावर और 3500 rpm पर 89Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। सफर को आरामदायक और बेहतर बनाने के लिए कार में 300 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। 5 सीटर इस कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इससे लंबी दूरी तय करने में आसानी होने वाली है।
Maruti Celerio फीचर्स
बात करें Maruti Celerio के फीचर्स की तो इसमें स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry) कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Engine Start/Stop Button), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), टैकोमीटर (Tachometer), इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडोस वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडोस वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger) इंटरग्रटेड एंटीना (Intergrated Antenna), क्रोम ग्रिल्ल (Chrome Grille), हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) और 15 इंच का एलाय व्हील शामिल है।
ये भी पढ़ें:Splendor plus को गर्मियों की छुट्टी पर भेजने आ गई Honda Msx 125! 355km माइलेज…
Maruti Celerio माइलेज
Maruti Suzuki की गाड़ियां कम कीमत के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं। जहां तक बात Maruti Celerio के माइलेज की है तो कंपनी, 19.02 kmpl सिटी माइलेज का दावा करती है। जबकि ARAI से इसे 26.0 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट दिया गया है।
Maruti Celerio कीमत
Maruti Celerio के मौजूदा मॉडल को 5.36 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में ख़रीदा जा सकता है, ये कीमत कार के टॉप मॉडल के साथ 7.14 लाख रुपये तक जाती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी