Mahindra Scorpio 2022: आज के वर्तमान समय में अगर मीडिल क्लास को कोई गाड़ी या यू कह ले की एसयूवी पंसद आती है तो वो हैं Mahindra की Scorpio, हाल ही में आपने देखा होगा की कई सारी रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा हैं की स्कॉर्पियो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती हैं।
आपको बता दें की कई बार रिपोर्टर्स नें भी Mahindra Scorpio 2022 को टेस्टीग के दौरान स्पॉट किया हैं। अगर बात लूक की जाए तो mahindra इस बार Muscular Look के साथ भारतीय बाजार में उतारेगी। आइए आपको बताते हैं की आपकी आने वाली Mahindra Scorpio 2022 कैसी दिखने वाली हैं।
Mahindra Scorpio 2022 Engine:
(Mahindra Scorpio 2022) नई स्कॉर्पियो 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों के साथ-साथ 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑफर के साथ आएगी। ऑल व्हील ड्राइव की भी उम्मीद है लेकिन XUV700 की तरह, डीजल को केवल ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन मिल सकता है। हालाकिं ये बाते अभी आधिकारीक तौर पर कंपनी द्वारा नहीं कही गई हैं।
ये भी पढ़े: Mahindra Thar का सूपड़ा साफ करने आ रही है Jimny 5 Door, लीक हुआ फीचर
इंजन को लेकर कई बड़े रिपोर्ट में ये दावा किया गया हैं की इस बार की स्कॉर्पियों का इंजन सीधा Toyota की Fortuner और Ford की Endevour से मुकाबला करने वाला हैं। कुल मिलकार अगर एक शब्द में कहा जाए तो दमदार इंजन मिलने वाला हैं। ये भी माना जा रहा हैं की नई स्कॉर्पियो का कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा क्योंकि इस कीमत पर कोई अन्य एसयूवी 4×4 की पेशकश नहीं करती हैं।
Mahindra Scorpio 2022 Interior:
अगर बात Mahindra Scorpio 2022 Interior की जाए तो ये सबको पता हैं की अब महिन्द्रा पहले से ज्यादा प्रिमियम कार बनाने लगा हैं। तो ये साफ हैं की नई स्कॉर्पियों का Interior भी जबरदस्त होने वाला हैं। कई रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा हैं की XUV7OO के तरह ही नई Mahindra Scorpio 2022 का भी Interior रहने वाला हैं। XUV7OO में बड़ी LED स्क्रीन के साथ सारी चीजें डिजीटल तौर पर ही रखी गई हैं।
ये भी पढ़ें: Mahindra लॉन्च करने वाली है अपनी दमदार eXUV400, फिचर ऐसा की देखते ही बोलेगें छा गए गुरू
Mahindra Scorpio 2022 Price:
बात कीमत की हो रही हैं तो ये बात साफ तौर पर जान ले की नई स्कॉर्पियों पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी होने वाली हैं। हालाकि ये भी सत्य हैं की हमेंशा mahindra लास्ट टाइम पर कीमतों को साथ ऐसा कर देती है की लोग भी हैरान हो जाते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो नई स्कॉर्पियों की कीमत Mahindra की Thar जितनी ही होगी। हालाकिं कीमत की कोई भी गारंटी ऑटो खबरी नहीं लेता हैं। आपको बता दें की आधिकारीक तौर पर भी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया हैं।
Mahindra Scorpio 2022 Specification:
अगर बात Mahindra Scorpio की Specification की हो रही हैं इस मामले में नई स्कॉर्पियों तहलका मचाने वाली हैं क्योंकि टेस्टिंग के दौरान ये देखा गया है की नई एसयूवी में आपको Sunroof के साथ-साथ डुअल-टोन बेज और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी सीटिग रो के लिए कैप्टन सीट विकल्प, क्रूज़ से लैस होने की उम्मीद है। नए तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के लिए नियंत्रण, स्टीयरिंग-माउंटेड नियंत्रण, और एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन मिलने की भी उम्मीद बताई जा रहीं है।
आपको बता दें महिंद्रा ने अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की है, एसयूवी का एक उत्पादन-कल्पना हाल ही में शूट के दौरान देखा गया था, एक विज्ञापन यह संकेत दे रहा था कि लॉन्च जल्दी ही हो सकता है। एसयूवी को कथित तौर पर पिछले साल लॉन्च किया जाना था। लेकिन COVID-19 महामारी के प्रभावों के कारण स्थगित कर दिया गया था।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी