जल्द ही मार्केट में Lexus लग्जरी यूज्ड कार की होगी एंट्री, 2025 तक अपनी पहली…

lexus

लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेक्सस (Lexus) ने देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली है और अब विकास के अगले चरण की रूपरेखा तैयार करने की सोच रही है। लेक्सस जापानी ऑटो प्रमुख टोयोटा की एक लग्जरी कार शाखा है, जिसने 2017 में भारत में परिचालन शुरू किया और वर्तमान में देश में सात मॉडल बेचती है, जिसमें स्थानीय रूप से उत्पादित ES 300h सेडान भी शामिल है।

लेक्सस अब अपनी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों के साथ बाजार में अपने मौजूदा उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ-साथ बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने की तैयारी कर रही है। भारत में लग्जरी कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही यूज्ड कारों की मांग भी बढ़ी हुई है। इसी वजह से लक्सस कंपनी भारत में यूज्ड कार मार्केट में कदम रखने की सोच रही है।

एक कंपनी के शीर्ष अधिकारी के अनुसार, लक्सस अगले साल से भारत में सेकेंड हैंड कार व्यवसाय में प्रवेश करना चाहती है। लक्सस ने भारतीय बाजार में अब तक छह साल पूरे किए हैं। जापानी कार निर्माता लेक्सस वर्तमान में 23 टच पॉइंट्स के माध्यम से अपनी प्रोडक्शन सीरीज बेच रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि कुछ बिक्री आउटलेटों को अपने नाम से करें। कंपनी को इससे अपने ब्रांड की मूल्यवानता और बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: इस साल टाटा मोटर्स लॉन्च कर सकती है Punch EV, इतनी होगी क़ीमत और मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

जानकारी के अनुसार जल्द ही लेक्सस अपनी सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों के बाद अपने पहले इलेक्ट्रिक मॉडल को 2025 तक भारत में लॉन्च कर सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ हुई बातचीत में लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में कंपनी अब एक structured pre-owned car programm की शुरुआत पर गंभीरता से विचार कर रही है।

बता दें कि यह कार्यक्रम चुनिंदा आउटलेट्स में किया जाएगा और कंपनी डीलर पार्टनर की व्यावसायिक बिहेवियर को ध्यान में रखते हुए शुरू किया जाएगा। लेक्सस की यह पहल इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत से होने की योजना है। इससे लेक्सस सेकेंड हैंड बाजार में खुद को उतारने के लिए तैयार है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।