ईवी क्षेत्र में भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) अब अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch (Punch EV) का इलेक्ट्रिक (Punch EV) वर्जन तैयार कर चुकी है। ऑल-न्यू टाटा पंच ईवी इस त्योहारी सीजन में भारत में लॉन्च होगी। इसकी लेटेस्ट स्पाय तस्वीरों से पता चलता है कि टाटा पंच ईवी में आईसीई मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध होंगे।
अब भारत में लोग सस्ती इलेक्ट्रिक कार खोज रहे हैं और इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की टियागो ईवी बड़ी हिट है। कंपनी अब किफायती इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी हालत को और मजबूत करने के लिए आने वाले समय में अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी पंच का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है। पंच ईवी को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है और इसकी टेस्टिंग शुरू की जाने की भी ख़बर कई दफ़ा आ चुकी है।
चलिए जानते हैं कब होगी लॉन्च और कितनी होगी प्राइस। इसके साथ ही जानेंगे इसकी खूबियों के बारे में भी। टाटा कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक पहले पंच के cng मॉडल को लॉन्च किया जाएगा, उसके बाद इलेक्ट्रिक को। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक टाटा पंच ईवी टाटा मोटर्स की अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तरह Ziptron टेक्नॉलॉजी के साथ आ सकती है।
इसमें 55 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और 26 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है। यह मोटर 74 बीएचपी यानी 55 किलोवॉट तक की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं पंच ईवी की बैटरी रेंज 300 किलोमीटर तक हो सकती है। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर्स भी मौजूद हो सकते हैं। हालांकि बाकी के लुक और फीचर्स नॉर्मल पेट्रोल वेरिएंट के समान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Loan for car: अगर आप सेकेंड हैंड कार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो इन बातों का…
बता दें कि टाटा पंच ईवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। कंपनी ने पहले ही घोषणा की है कि साल 2025 तक कंपनी की 10 इलेक्ट्रिक कारें भारतीय सड़कों पर उपलब्ध होंगी। आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रोज का भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। इसके बाद टाटा मोटर्स अलग-अलग सेगमेंट में Harrier ev, curvv ev और avinya ev जैसी शानदार इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करेगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी