कोरिया वाले फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी Kia Sonet facelift 2023, पहले 6 गियर…

kia-sonet-2023

SUV कार बाजार में आज भी अपना सही स्थान ढूंढ रही Kia Sonet को लेकर कुछ बातें सामने आ रही हैं। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है की इस कार को नए प्लेटफार्म पर डेवेलप किया जा रहा है, इसे Kia Sonet facelift 2023 नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अगर कार का प्लेटफार्म बदला जाता है तो जाहिर है की इसके फीचर्स भी नए हो सकते हैं। Sonet facelift 2023 को लेकर किआ मोटर्स की ओर से अभी तक कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।

ऑटोमोबाइल जानकारों के मुताबिक 6 जून को लॉन्च होने जा रही Honda Elevate के बाद सॉनेट के facelift 2023 को लेकर सूचना जारी हो सकती है। कार के पिछले वैरिएंट में भी बेहतरीन खूबियां मिलती थीं, अगर आप भी इसके मौजूदा मॉडल को खरीदने वाले हैं तो फीचर्स की जानकारी भी होनी चाहिए। चलिए जानते हैं Kia Sonet में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में। इसमें से कुछ को facelift वैरिएंट में भी दिया जा सकता है।

Kia Sonet स्पेसिफिकेशन

Kia Sonet के स्पेसिफिकेशन में सबसे पहले बात इंजन की, कार में 1.5 L CRDi VGT प्लेटफार्म पर बना 1493cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है। ये 4000rpm पर 113.43bhp की पावर और 1500-2750rpm पर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। FWD (front-wheel drive) ड्राइव के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है, इसे 6-Speed गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: Safest car in India: भारत में 6 एयरबैग्स वाली 5 गाड़ियों की लिस्ट हुई लीक, 10.87 लाख रुपये…

Kia Sonet फीचर्स

Kia Sonet में भी कई एडवांस फीचर्स दिए जाते हैं, जिनमें कम्फर्ट के लिए पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), हीटर (Heater), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), नेविगेशन सिस्टम (Navigation System), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), USB Charger, बैटरी सेवर (Battery Saver) और रियर कर्टेन (Rear Curtain) जैसी खूबियां दी जाती हैं और इनमे से ज्यादातर नए मॉडल में भी देखने को मिल सकती हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।