हुंडई i20 फेसलिफ्ट जल्द होगी पेश, कंपनी ने टीजर जारी कर दी जानकारी

i20-facelift

इस साल त्योहारी सीजन के समय दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी अपडेटेड i20 प्रीमियम हैचबैक को पेश करने की तैयारी कर रही है. हालांकि इसकी लॉन्च की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गई है. हाल ही में एक नया आधिकारिक टीज़र इसका जारी किया गया है, जिससे इस नए मॉडल के बारे में कई खास डिटेल्स की भी जानकारी मिलती है. वहीं इस टीज़र इमेज से इसके फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स में किए गए कुछ छोटे मोटे बदलावों का भी पता चलता है. इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स भी मिलते हैं और अगले कुछ हफ्तों में इसको लेकर ज्यादा जानकारी के सामने आने की उम्मीद है।

2023 हुंडई i20 मॉडल के भारत-स्पेक वर्जन में यूरोप-स्पेक i20 फेसलिफ्ट से प्रेरित डिज़ाइन मिल सकती है। इसमें नए डिज़ाइन वाले एलॉय व्हील के साथ ज़ेड-आकार के एलईडी इंसर्ट और अपडेटेड रियर सेक्शन की भी उम्मीद है। नए पेंट स्कीम के ऑप्शन भी मिल सकते हैं। वहीं वर्तमान में यह 7 कलर ऑप्शंस में पोलर व्हाइट, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, टाइफून सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड शामिल हैं।

नई 2023 हुंडई i20 में केबिन में कुछ अपग्रेड की भी उम्मीद है। साथ ही इसमें नई थीम और अपहोल्स्ट्री हो सकती है। वहीं इस हैचबैक में फीचर्स में डैशकैम जैसा नया वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक पूरा सुरक्षा पैकेज जैसे छह एयरबैग्स शामिल हो सकते हैं। नई i20 में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: Top Cars of Volkswagen: ये हैं Volkswagen के खेमे में शामिल सबसे धाकड़ गाड़ियां, देखिए फीचर्स

मौजूदा मॉडल के समान ही नई हुंडई i20 में पावरट्रेन लाइनअप को रखा जाएगा. वहीं इसमें मिलने वाला 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 83bhp पॉवर 114Nm का टॉर्क पैदा करता है। जबकि 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन, 120bhp पॉवर और 172Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते रहेंगे। जानकारी के अनुसार टाटा अल्ट्रोज से इस कार का मुकाबला होगा, जिसमें एक 1.2L पेट्रोल और एक डीजल इंजन मिलता है. बता दें कि यह सीएनजी के विकल्प में भी उपलब्ध है, जिसमें सनरूफ समेत ढेर सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।