कोरिया में डंका बजाने के बाद भारत पहुंची Hyundai Casper! tata Punch को हुआ…

Hyundai Casper

Hyundai Casper: खुद को बेहतर बताने के लिए लोग कुछ न कुछ नया सोचते हैं और ऐसा ही कुछ अभी ऑटो मार्केट में हो रहा है। देश में सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार Maruti Alto के लिए आगे की राह बिलकुल भी आसान नहीं होने वाली है, ऐसा हम क्यों कह रहे हैं ये आपको आगे पता लगने वाला है। दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai ने अपनी Casper यानी (ai3) को लॉन्च करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, ये कार मारुती आल्टो के साथ-साथ tata Punch जैसी गाड़ियों के लिए भी मुसीबत बन सकती है। फीचर्स और लुक के हिसाब से Casper और इन बाकी दो गाड़ियों में काफी कुछ समानता है, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा की Hyundai Casper के आने से, कौन से समीकरण बनते हैं और कौन अपने आप को बचाने में कामयाब होता पाता है। आइए जानते हैं की और क्या खास होने वाला है इस शानदार गाड़ी में,

इंजन

अभी तक जो सुचना मिली है उसके मुताबिक Hyundai Casper में आल्टो के टक्कर वाला 999 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जा रहा है। हालाँकि इसके बारे में कंपनी की ओर से पुष्टि अभी बाकी है ,

फीचर्स

SUV बॉडी पर आने वाली Hyundai Casper में मिलने वाले फीचर्स काफी दमदार होने वाले हैं, इसमें काफी कुछ नया भी नजर आएगा। पावर स्टेरिंग, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर के साथ एक टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाने वाली है। ये सभी खूबियां ने अंदाज में आपको अपना दीवाना बनाने वाली हैं, कम्फर्ट के लिए बड़ा बूटस्पेस दिया जाना है, हालाँकि लुक के हिसाब से इसके लेकर असमंजस की स्थिति है। पांच सीटर कैस्पर, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स वाला विकल्प लेकर आ सकती है

ये भी पढ़ें:अमेरिकी कंपनी Harley-Davidson ने भारतीय बादशाह Hero से मिलाया हाथ! बवाल…

कीमत

छोटी गाड़ियों की सबसे खास बता होती है इनकी कम कीमत और यही मिडिल क्लास को पसंद भी आती है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Hyundai Casper, 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होगी, उसके साथ कंपनी फाइनेंस प्लान्स भी जारी करने वाली है। इससे कम बजट में भी आप अपने सपनो की कार खरीद सकते हैं, बाकी की जानकारी मिलते ही हम आपके लिए लेकर आएंगे

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।