टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया Himalayan 450, KTM 390 का खेल ख़त्म?

royal-enfield-himalayan-450

एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एक और बाइक की जल्द ही एंट्री होने जा रही है, इसका नाम है Royal Enfield Himalayan 450, नए अवतार में आने वाली इस बाइक को पिछले कई महीनो से टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में जारी हुई एक और तस्वीर में बाइक के स्पीडोमीटर को देखा जा सकता है, फोटो में देखने पर पता लगता है की इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है, ये शायद बाइक के लुक को क्लासिक बनाए रखने के लिए किया गया है।

भारतीय मार्केट में Himalayan 450 को 2.5 से 3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ सितम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है, इसके आने से KTM 390 Adventure, BMW G310GS और Yezdi Adventure को कड़ी चुनौती मिल सकती है। ये सभी बाइक्स भी काफी दमदार हैं और परफॉरमेंस के दमपर आज अलग मुकाम को हासिल कर रही हैं।

Royal Enfield Himalayan 450 का स्पीडोमीटर, काफी हदतक Hunter 350 की तरह है, लेकिन इसकी हाइट अधिक है। ये अलग से दिया गया है, जोकि खूबसूरत नजर आ रहा है। जानकारों के मुताबिक Himalayan 450 में मिलने वाली बाकी की खूबियां पहले लॉन्च हुई Himalayan 411 से कई गुना बेहतर होने वाली हैं और काफी कुछ नया भी देखने को मिल सकता है।

बाइक में दिए जाने वाले स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स वाला इंजन दिया जा सकता है। इसमें 30bhp की पावर और 40nm टॉर्क देने की क्षमता मौजूद हो सकती है। जबकि Himalayan 411 में 24.31ps की पावर और 32nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है।

royal-enfield-himalayan-450-

ये भी पढ़ें: Innova की पुंगी बजाने आ गई Mahindra Armada, फीचर्स में भी सबसे आगे

सेफ्टी के लिहाज से भी ये बाइक काफी शानदार होने वाली है, इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक Himalayan 450 में led हेडलाइट, टर्न लाइट इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, चार्जिंग पॉइंट, नेविगेशन और ब्लूथूत कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी जा सकती है। ये सभी फीचर्स कठिन समय में आपके काम आने वाले हैं और खासकर के ऑफ़ रोडिंग के दौरान।

Royal Enfield Himalayan 450 को भारत के साथ दुनिया के कुछ और देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है, इसमें ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसी देश शामिल हैं। लॉन्च को लेकर जैसे ही कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी दी जाती है, हम आपके साथ साझा करेंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।