Yamaha RX100 की बैंड बजाने आ गई Hero Splendor Pro Classic! अपने…

Hero Splendor Pro Classic

Hero Splendor Pro Classic: बाइक मार्केट में अपनी परफॉरमेंस से हर महीने एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली Hero Splendor को पूरा देश जानता है, लेकिन अभी जो बाइक आप देख रहे हैं ये कुछ अलग और दमदार है। इस बाइक के फीचर्स से लेकर लुक तक में आपको बाकी गाड़ियों से अंतर देखने को मिलेगा, इसका नाम है Hero Splendor Pro Classic, पुराने रंग और रूप में आने वाली इस बाइक की तस्वीरें पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही ये बात भी सामने आ रही है की कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, हालाँकि हम इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन देखने में ये बाइक बेहद ही आकर्षक नजर आ रही है। नए अंदाज में पुराने लुक के साथ आने वाली Splendor Pro Classic के पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स भी काफी दमदार हुआ करते थे, आइए विस्तार से जानते हैं इनके बारे में

इंजन

97.2 सीसी इंजन के साथ आने वाली इस बाइक को Air Cooled, 4 – Stroke Single Cylinder, OHC पर डिज़ाइन किया गया था, इसमें 8000 आरपीएम पर 8.24 bhp की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है

फीचर्स

Splendor Pro Classic के फीचर्स भी इसके नाम की ही तरह पुराने हैं, इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर और फ्यूल गेज का फीचर मिलता था और यही सभी चीजें आपको 2023 मॉडल में भी देखने को मिल सकती हैं, दावे के मुताबिक उस समय ये बाइक एक लीटर फ्यूल में 90 किलोमीटर तक का सफर तय करती थी, सीधे शब्दों में कहें तो Splendor Pro Classic, 90kmpl का माइलेज देती थी। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता था, जिसे एक बार फुल करने पर 990 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती थी, इसके दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिलता था

ये भी पढ़ें:Discover sports के आते ही Yamaha और TVS के खेमे में मची खलबली! 2.5 लाख रुपये…

कीमत

Hero Splendor Pro Classic की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 51,175 रुपये थी, उस समय इसपर ऑफर्स भी मिलते थे। इन सभी बातों को ध्यान में रखरकर एक नए प्लान के तहत इसे भी तैयार किया जा रहा है, जिसे लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है। आपको बता दें की साल 2017 में इस मॉडल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब ये वापसी करने जा रही है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।