3 लाख की बाइक को 30 हजार में ले जाए घर, Emi पॉकेट मनी से भी कम

TVS Apache RR 310

TVS Apache RR 310: भारत में स्पोर्टस बाइक की डिमांड में काफी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में दो पहिया बनाने वाली कंपनिया आए दिन नए-नए Sports bike को लॉन्च कर रही है। यहीं नहीं युवाओं में भी इन बाइक्स को लेकर क्रेज बढ़ा है, आपको सड़को पर ज्यादातर ऐसी ही बाइक्स देखने को मिलती होगीं। आपको बता दें की हर लड़के का सपना होता है की उसके पास भी एक स्पोर्टस बाइक हो जिसे वो अपने दोस्तो को दिखा सके और घूम सके। बता दें भारत में स्पोर्टस बाइक का क्रेज साल 2003 से बढ़ा जब Hero और Honda ने Karizma को लॉन्च किया। लेकिन उसके बाद से ही बजाज और यामाह ने भी भारतीय सड़को के लिए स्पोर्ट्स बाइक बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में TVS कहां पीछे रहने वाली थी टीवीएस के Apache लॉन्च करते ही मानों ये बाइक हर युवाओं की पहली पसंद बन गई।

TVS ने भी इस बाइक को लगातार अपडेट किया और आज भी इस बाइक का जलवा कायम हैं। आज हम आपको इस बाइक के बारे में ही बताने जा रहे है जो की TVS Apache का सबसे लेटेस्ट वैरिएंट है। जी हां हम बात करने जा रहे है TVS Apache RR 310 की जिसने BMW की बाइक्स को भी टक्कर दे दिया है। आपको बता दें इस बाइक का कुल वजन 174 किलोग्राम है, इसमें 312सीसी का इंजन दिया गया है जो की 27.3NM की पावर जेनेरेट करता है। इसके साथ ही आपको इस बाइक में 33 का माइलेज भी मिलेगा।

ये भी पढ़े: TVS Jupiter के नए वेरिएंट पर आया Activa 7G का ध्यान! फुल टैंक 300KM माइलेज…

TVS Apache RR 310 फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें कई सारे एडवांस फीचर दिए गए है, जिसमें स्मार्टफोन Connectivity, चार राइडिंग मोड जिसमें Track, Sports, Urban, Rain शामिल है। उदाहरण के अगर आप इस बाइक को बारिश में चला रहे है तो इसमें Rain mode को चूज करने पर टायर के फिसलने की संभावना कम हो जाएगी। वहीं इसके दोनों टायर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके आलावा इस बाइक में सारी चीजें डिजिटल है।

TVS Apache RR 310 कीमत

जंहा नौर्मल बाइक 60 हजार से 1 लाख के बीच में आ जाती है, लेकन जब हम बात करते है किसी दमदार स्पोर्टस बाइक के बारे में तो उसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो जाती है। अगर बात करें TVS Apache RR 310 की तो ये बाइक आपको 2 लाख 72 हजार में मिल जाएगी। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो घबराए ना इसका भी उपाय है हमारे पास। इस बाइक को आप emi पर भी ले सकते है, 31 हजार रूपए जमा करा कर आप इस बाइक को घर ले जा सकते है, और 2,76,224 रूपए का लोन हो जाएगा जिसका आपको तीन सालों तक हर महीनें 8,397 रुपए देना होगा।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।