Hero Karizma के लीक हुए स्पाई शॉट्स ने चुराया लड़कों का दिल, इस दिवाली मानेगा न्यू ईयर

hero-karizma

अपने जमाने की सबसे दमदार बाइक्स की लिस्ट में शामिल रही Hero Karizma एक बार फिर चर्चा में है, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई बातों के मुताबिक हीरो मोटोकॉप की ओर से इस बाइक को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। लीक हुए पेटेंट डिज़ाइन ने सभी का ध्यान खिंचा है, ऐसा माना जा रहा है की ये बाइक अपने पुराने मॉडल से एकदम अलग और खास होने वाली है, नए इंजन के साथ-साथ लुक और फीचर्स भी नए ज़माने के होने वाले हैं।

कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक Hero Karizma को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसे किसी भी वक़्त लॉन्च करने का ऐलान किया जा सकता है। कुछ महीने पहले ही हीरो डीलरशिप में करिजमा के एक मॉडल को देखा गया था, उस वक़्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई थी। Hero Karizma को पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, ऐसे में ये तय माना जा रहा है की इसे इस साल लॉन्च कर दिया जाएगा।

Hero Karizma में एडवांस फीचर्स की भरमार होने वाली है, ये हम नहीं बल्कि रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है। डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल सिस्टम के साथ इसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक, टैकोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज, साइड स्टैंड इंडिकेटर और ब्लूथूत कनेक्टिविटी जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: स्पाई शॉट में सामने आई TVS Apache RR310 के हेडलाइट और फ्यूल टैंक की बड़ी जानकारी

सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है, जोकि इंजन की पावर के हिसाब से सही भी है। बात रही सस्पेंशन की तो इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है, जैसे ही कोई सूचना मिलती है आपके साथ शेयर की जाएगी। कीमत लॉन्च के वक़्त ही सामने आने वाली है।

भारतीय स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में हीरो मोटर्स के पास कुछ खास नहीं है, कंपनी को भी पता है की आगे स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड बढ़ने वाली है। ऐसे में पिछले कुछ समय में एक के बाद कई बाइक्स को लॉन्च किया गया है, लेकिन उन्हें कुछ खास पसंद नहीं किया गया है। जानकारों का भी मानना है की अपने किसी पुराने नाम के प्रयोग से कंपनी बड़े स्तर पर पहचान कायम कर सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।