2019 में अपनी Seltos के साथ भारतीय कार बाजार में कदम रखने वाली kia motors ने अभी तक सेल्टोस में अबतक कुछ खास अपडेट नहीं दिया है। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी की कंपनी अपनी सेल्टोस के फेसलिफ्ट (Seltos facelift 2023) वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। कई मीडिया पोर्ट्सल पर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट 2023 की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें SUV को पूरी तरह से ब्लैक कवर से ढका हुआ देखा जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस SUV को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बता दें की Seltos के facelift वेरिएंट को USA और साउथ कोरिया में पहले ही लॉन्च किया जा चूका है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में लॉन्च होने वाली SUV किआ फेसलिफ्ट 2023 का डिज़ाइन अलग हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ पहले के मुकाबले नए फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रिक पैनोरोमीक सनरूफ दिए जाने की बात कही जा रही है। ऑटोमोबाइल जानकारों के अनुसार किआ सेल्टोस में पैनोरोमीक सनरूफ जुड़ने से कार की सेल्स में बूस्ट देखने को मिल सकता है।
Seltos facelift स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के अनुसार Seltos facelift में 1.5L turbo petrol इंजन दिया जा सकता है, जोकि KIA Carens मॉडल में अबतक काफी सफल रहा है। इसमें 160PS की पावर और 253NM का टॉर्क देने की क्षमता है। इसे Seltos facelift में 7DCT या 6 स्पीड MT ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Seltos facelift फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Seltos facelift में नए फीचर के तौर पर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ADAS, पैनोरोमीक सनरूफ, LED हेडलाइट्स, पावर-वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर AC वेंट्स दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:फैक्ट्री से लीक हुए Maruti Alto K10 2024 के फीचर्स, 30kmpl माइलेज बोलकर अबतक…!
Seltos facelift 2023 से होगा इन SUV’s का मुकाबला
लॉन्च के बाद से ही Seltos facelift देश में बिकने वाली कुछ SUV’s को चुनौती दे सकती है, इसमें Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Hyundai Creta और MG Astor जैसी गाड़ियां शामिल हैं।
Seltos facelift कीमत
अगर बात कीमत की करें तो Seltos facelift के बेस वेरिएंट को मौजूदा मॉडल जितने दाम में ही लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि सनरूफ और ADAS जुड़ने से कार के टॉप मॉडल की कीमत बढ़ सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी