भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में ऑफ रोडिंग के लिए गिनी-चुनी गाड़ियां ही हैं, इन्हीं में एक नाम Force Gurkha का भी आता है। इसे अबतक के सबसे बेहतरीन 4×4 मॉडल्स में शामिल किया गया है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है परफॉरमेंस। मार्केट में फ़ोर्स गोरखा का सीधा मुकाबला Mahindra Thar और हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Jimny से हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़ोर्स कंपनी जल्द ही अपनी इस कार को अपडेट करने जा रही है, जिसमें शुरुआती तौर पर नए एमिसन नॉर्म्स को लागू करना है। एक जून से अनिवार्य हो चुके BS VI-2.O के बाद से अबतक Force Gurkha को अपडेट नहीं किया गया था! रिपोर्ट्स के मुताबिक नए एमिसन नॉर्म्स के अलावा कार में कुछ कास्मेटिक बदलाव भी किए जा सकते हैं।
Force Gurkha के इस नए मॉडल को अगले महीने यानी की अगस्त के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनके अनुसार कार के हेडलाइट, टेललाइट और फॉग लैंप पर एक ग्रिल लगया गया है, जोकि नए लुक के साथ-साथ कार सेफ्टी के लिए भी शानदार होने वाला है। इसके अलावा बाहरी डिज़ाइन में और कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिल रहा।
ये भी पढ़ें: सड़कों पर दौड़ती नजर आई Hyundai Creta electric, चार्ज होते ही 500km दूर जाने वाली है
बात स्पेसिफिकेशन्स की करें तो फ़ोर्स गोरखा में 2.6-लीटर डीजल इंजन मिलता है, इसमें 91 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क पैदा करने की ताकत है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, इस बात की पूरी उम्मीद है की नए मॉडल में इंजन को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया जाने वाला है। अपडेटेड वर्जन में पहले के मुकाबले और भी बेहतर सस्पेंशन साथ ही 4×4 सेटअप भी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मौजूदा मॉडल में 2596 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, इसमें 1400-2400 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है इसके साथ 3200 आरपीएम पर 89.84bhp की पावर भी। 63 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ऑफ रोडिंग का मजा और बढ़ जाता है, इसके होने से बिना किसी दिक्कत के लंबी दूरी तय हो जाएगी।
Force Gurkha के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ Independent double wishbone with coil spring और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ Multi-link with Pan hard rod & Coil Spring सस्पेंशन दिया जाता है। कार की स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक दोनों ही तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है, मौजूदा मॉडल में Gear Shift Indicator, Rear Curtain और Luggage Hook & Net नहीं दिया जाता है, जोकि अगले वाले में देखने को मिल सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी