बंगलौर वाले शोरूम से लीक हुए Hf Delux 135 के फीचर्स, 1000km माइलेज के लिए करना…

hero-hf-deluxe-135

100cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद Hero Motorcop एक नए सेगमेंट की ओर बढ़ रही है। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की कंपनी जैसे ही अपनी Passion 100 को लॉन्च करती है, उसके साथ ही एक नई सीरीज का ऐलान किया जाएगा। इस सीरीज में 100cc से उपर उठकर 135cc इंजन की ओर रुख किया जाएगा, यानी की जल्द ही 135cc इंजन वाली बाइक देखने को मिले और संभव है की ये Hero Hf Delux 135 नाम से लॉन्च हो।

नए इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में जाहिर तौर पर फीचर्स भी नए होंगे और कीमत भी बढ़ सकती है। जानकारी के अनुसार Hf Delux 135 में डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल दिया जा रहा है। इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, मोबाइल कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर, नेविगेशन और लोकेशन ट्रैकर की सुविधा मौजूद हो सकती है।

माइलेज के मामले में हमेशा ही सबकी पहली पसंद रहीं हीरो की बाकी गाड़ियों की तरह डीलक्स में भी दमदार माइलेज देने की क्षमता हो सकती है। दावे के मुताबिक Hf Delux 135, 70kmpl का माइलेज देने की क्षमता लेकर आ सकती है। बाइक में मिलने वाले 15 लीटर फ्यूल टैंक को एक बार फुल करने पर 1,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Arena में नहीं मिलेगी FRONX, 740km फुल टैंक माइलेज के साथ बनी…

जैसा की बाइक के इंजन को बदला जा रहा है, ऐसे में इसके सेफ्टी स्तर में भी बढ़ोत्तरी होनी तय है। Hf Delux के पिछले मॉडल में ड्रम ब्रेक दिया जाता है, जबकि नए मॉडल के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। इससे जाहिर तौर पर सेफ्टी कई गुना बढ़ने वाली है। Hf Delux 135 के बारे में अन्य जो बातें सामने आईं हैं, उनके मुताबिक बाइक के डिज़ाइन को नए तरीके से तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसे भी TVS Raider की तरह स्पोर्ट्स बॉडी पर डिज़ाइन किया जा रहा है।

इसके आने से भारतीय बाइक मार्केट में Honda, TVS और Bajaj जैसी कंपनियों को चुनौती मिल सकती है, हालांकि Hf Delux 135 की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी की इसकी परफॉरमेंस कैसी होती है, परफॉरमेंस बेहतर होने पर ही इसे मार्केट में पसंद किया जाएगा।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।