लॉन्च के लिए मुंबई में लैंड हुई Ertiga Facelift! RTO और Insurance चार्ज के साथ…

Ertiga-Facelift

Ertiga Facelift: फैमिली कार के तौर पर सालों से भारतीय मिडिल क्लास की सेवा में लगी हुई कुछ गाड़ियों को अब अपडेट करने का टाइम आ गया है। इसमें वो सभी गाड़ियां शामिल हैं, जिनको कम से कम कीमत में ख़रीदा जा सकता है। अगर आप भी भारत में रहते हैं और एक कार लेने की इच्छा रखते हैं तो फिर कभी न कभी Ertiga के बारे में सोच ही होगा। ये गाड़ी अपने कम कीमत के साथ अच्छे फीचर्स की वजह से आज भी काफी चर्चा में रहती है।

अभी हम आपको इस गाड़ी के बारे में एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। स्क्रीन पर मौजूद इस कार का नाम Ertiga Facelift है, नए अवतार में लॉन्च होने जा रही एर्टिगा का लुक एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है साथ में कुछ फीचर्स भी अपडेट किए जा रहे हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स को, जो आने वाले समय में बाकी की गाड़ियों में भी आ सकती है।

SUV बॉडी पर आने वाली इस कार में एक बार में कम से कम 6 लोग सफर कर सकते हैं, कम्फर्ट लेवल पहले से काफी बेहतर होने जा रहा है। सीट्स को नए डिज़ाइन पर बनाया गया है, इससे लंबी दुरी तय करते बक्त बैठने पर आराम का अनुभव होगा। कार के मौजूदा मॉडल में मिलने वाला 45 लीटर का फ्यूल टैंक अब बढ़कर 50 से 55 लीटर का हो सकता है

ये भी पढ़ें:6 लाख के बजट में आती है ये तीन गाड़िया, युगांडा वाले फीचर्स से होगी लैश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, Ertiga Facelift के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है, इसे पहले की ही तरह 1462 सीसी का इंजन दिया जा सकता है, जो कि 101.65bhp का पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका बेस भी पहले की ही तरह K15C Smart Hybrid होने वाला है। अब यह नई वरिएंट आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकते हैं। वहीं, SUV की कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरुआती होकर 12 से 13 लाख रुपये तक जा सकती है। हालांकि यह शहर के हिसाब से बदल भी सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।