टेस्टिंग के दौरान स्पाई कैमरों से फीचर्स को नहीं बचा पाई Creta Facelift! हो गया खुलासा

creta-facelift

भारतीय SUV कार मार्केट की नंबर एक कार कही जाने वाली Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, इस नए मॉडल में काफी कुछ खास नजर आने वाला है। शुरुआती तौर पर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक कार में ADAS लेवल 2 के साथ नया इंफोटेनमेंट डिवाइस भी दिया जाने वाला है। इन बदलावों के साथ कार अपने सेगमेंट में सभी को पछाड़ने वाली है और इससे जाहिर तौर पर सेल्स में भी बूस्ट देखने को मिलेगा। (Creta Facelift 2024)

Creta Facelift के बारे में ऐसा बताया जा रहा है की इसके साथ एक नए इंजन को पेश किया जा सकता है, हालांकि एक बात ये भी है की मौजूदा मॉडल में मिलने इंजन को भी जारी रखा जाने वाला है। (Creta Facelift launch date)

Creta Facelift

Creta Facelift के बाहरी डिज़ाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, इसमें नए फ्रंट ग्रिल के साथ बंपर को भी दिया जा सकता है। लाइटिंग को बेहतर बनाते हुए सभी लाइट्स को led में शिफ्ट किया जा सकता है, इसके अलावा DRLs के शेप को चेंज किया जा सकता है, कुछ रिपोर्ट्स की मानें ग्रैंड विटारा के तर्ज पर क्रेटा फेसलिफ्ट में भी DRLs को फ्रंट में लंबी स्ट्रिप के तौर पर लगाया जा सकता है, ये कार के लुक को आकर्षक बनाने का काम करने वाली है।

Creta SX Opt Knight Diesel AT के मौजूदा मॉडल में 1493 सीसी का 1.5 L U2 CRDi Diesel इंजन मिलता है, ये इंजन 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता लेकर आता है, अभी इसे छह स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, नए मॉडल में CVT का विकल्प भी पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: जापानी फीचर्स वाली Honda Hornet 2.0 Repsol Edition हुई लॉन्च, दो दिन बाद शोरूम जाने पर…

Creta Facelift की लॉन्च को लेकर जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसके मुताबिक कार को इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा, हालांकि डिलीवरी अगले साल मार्च से शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक टेस्टिंग पूरा होते ही कार को फाइनल चेकअप के लिए भेजा जाएगा। सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही कार को शोकेस किया जाएगा, बस कुछ समय का इंतजार और।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।