Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए अपनी Hornet के एक स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इस नई बाइक का नाम Honda Hornet 2.0 Repsol Edition रखा गया है, नए मॉडल में सबसे बड़ा बदलाव डिज़ाइन और लुक को लेकर देखने को मिल रहा है। 1.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ये बाइक बेहद ही दमदार होने वाली है। चलिए जानते हैं और किन खूबियों के साथ आ रही है ये बाइक। (hornet 2.0 repsol edition)
देश की दूसरी बड़ी बाइक मेकर होण्डा ने अपनी बाइक रेंज का विस्तार करते हुए Hornet Repsol Edition को लॉन्च कर दिया है, ये बाइक कुछ बेसिक बदलावों के साथ नए रूप में सभी का ध्यान खिंच रही है। नए लुक के साथ बाइक बेहद ही आकर्षक नजर आती है, कंपनी का पूरा फोकस है की युवा पीढ़ी को आकर्षित किया जाए। (hornet 2.0 repsol edition on road price)
6000 आरपीएम पर 16.1 Nm का टॉर्क और 8500 आरपीएम पर 17.26 PS की पावर जेनरेट करने वाला 184.4 cc 4 Stroke, SI Engine, BS-VI इंजन पहले की ही तरह दमदार बना हुआ है, इसकी परफॉरमेंस बीएस VI 2.O के साथ और स्मार्ट हो चुका है। Sports Naked Bikes सेगमेंट में आने वाली इस Hornet Repsol Edition में सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है। फ्रंट ब्रेक (276 mm), रियर ब्रेक (220 mm).
ये भी पढ़ें: ओ भाई साहब Hero Splendor की नींद उड़ा रहा है सिर्फ भारत में बिकने वाला ये स्कूटर!
स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो बाइक में डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर दिया हुआ है, इसके साथ सफर को आसान बनाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए अपडेट में नेविगेशन, रियल टाइम माइलेज और ब्लूथूत कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। Multiplate Wet Clutch के साथ पांच स्पीड गियर बॉक्स आपके सफर का रोमांच बढ़ाने वाले हैं।
Upside down Fork (फ्रंट) और Monoshock (रियर) सस्पेंशन के साथ बाइक के दोनों टायर्स अलॉय दिए हुए हैं, इनके साथ लुक को बेहतर बनाने में काफी मदद मिली है। जानकारी के मुताबिक बाइक को खरीदने के लिए बस दो से तीन दिन का इंतजार करना होगा, इसे जल्द से जल्द सभी शोरूम्स में पहुंचाने की कवायद चल रही है। अगर आप भी आने वाले समय में एक दमदार बाइक खरदीने की सोच रहे हैं और Pulsar का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो Honda Hornet Repsol Edition को एक शानदार बाइक के तौर पर चेक कर सकते हैं। फाइनेंस प्लान की जानकारी आपको डीलर से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी