Maruti Suzuki और Toyota Innova की साझेदारी में आने वाली नई कार “Maruti Invicto” की चर्चा के बीच अब इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। आधिकारिक तौर पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक आप Nexa डीलरशिप के जरिए या फिर ऑनलाइन माध्यम से इसे 25 हजार रुपये की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है। कार की कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी 5 जुलाई को शेयर की जाएगी। एक अनुमान के मुताबिक इसे 25 से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Innova Hycross के रीबैज मॉडल के तौर पर लॉन्च होने जा रही Maruti Invicto में दिए जाने वाले फीचर्स भी hycross से लिए जा रहे हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Maruti Invicto इंजन
Maruti Invicto में 1987cc का डिस्प्लेसमेंट दिया जाना है, इसे 2.0 TNGA 5th Generation in-line VVTi इंजन पर बनाया गया है। ये 6600 आरपीएम पर 183.72bhp की पावर और 4398-5196 आरपीएम पर 188Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield Hunter 350 को देखने शोरूम पंहुचा कॉलेज की लड़कियों का ग्रुप, फिर क्या…
Maruti Invicto फीचर्स
Maruti Invicto में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही खास होने वाले हैं, इसमें
- पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
- पावर बूट (Power Boot)
- एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
- हीटर (Heater)
- पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
- पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
- अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
- एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
- ट्रंक लाइट (Trunk Light) और
- हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट्स (Height Adjustable Front Seat Belts)
- रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
- अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest)
- रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest)जैसी खूबियां मिल सकती हैं।
Maruti Invicto सेफ्टी फीचर्स
- डे-नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror)
- रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
- सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
- डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning)
- ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
- टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor)
- सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
- ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
- पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
- साइड एयरबैग (Side Airbag-Front)और
- EBD की सुविधा दी जाने वाली है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी