मात्र 11 हजार रुपये में शुरू हुई Hyundai Exter की बुकिंग, बुक करने से पहले ही इंजन..

hyundai-exter

भारतीय कार मार्केट में पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई micro SUV Hyundai Exter की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी हुई रिपोर्ट में ये बताया गया है की Hyundai Exter को मात्र 11 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। SUV प्लेटफार्म पर आने वाली इस कार को CNG के साथ-साथ पेट्रोल वेरिएंट में भी लॉन्च किया जाएगा, इन दोनों को एक साथ बुक किया जा सकता है।

Hyundai Exter इंजन

चार अलग-अलग ट्रिम ऑप्शन (EX, S, SX, SX(O) और SX(O)) में आने वाली Hyundai Exter में 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है। कार का इंजन 83HP की पावर और 113.8NM का टॉर्क देने की क्षमता लेकर आने वाला है।

Hyundai Exter में मिलने वाले वेरिएंट

EXTER 1.2MT Kappa EX
EXTER 1.2MT Kappa EX(O)
EXTER 1.2MT Kappa S
EXTER 1.2MT Kappa S(O)
EXTER 1.2MT Kappa SX
EXTER 1.2MT Kappa SX CNG
EXTER 1.2MT Kappa SX DT
EXTER 1.2MT Kappa SX(O)
EXTER 1.2MT Kappa SX(O) Connect
EXTER 1.2MT Kappa S CNG
EXTER 1.2AMT Kappa SX
EXTER 1.2AMT Kappa SX DT
EXTER 1.2AMT Kappa SX(O)
EXTER 1.2AMT Kappa SX(O) Connect

Hyundai Exter में मिलने वाले कलर

Fiery red Starry Night
Titan Grey
Tomboy Khaki
Tomboy Khaki + Abyss Black
ATLAS WHITE
ATLAS WHITE + ABYSS BLACK
Cosmic blue Cosmic blue + Abyss Black

Hyundai Exter फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Exter में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडोस रियर और इंफोटेनमेंट जैस आधुनिक सुविधाएं दी जा सकती हैं।

कंपनी के सीईओ तरुण गर्ग ने कहा कि “हम अपनी लेटेस्ट suv Exter के साथ एक नए सेगमेंट में एंट्री कर रहे हैं। एक्सटर न्यू एज कस्टमर को अनूठा और रोमांचक एक्सपीरियंस देगा। बेहतरीन फीचर्स से भरपूर Hyundai EXTER हमारे ग्राहकों की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होगी”

ये भी पढ़ें:Top 5 Mileage Bikes In India: 80kmpl तक का माइलेज दे सकती हैं भारत में मिलने वाली ये बाइक्स!

Hyundai Exter बुकिंग

कार को बुक करने के लिए सबसे पहले आपको Hyundai motors इंडिया की वेबसाइट (https://www.hyundai.com/in/en/find-a-car/exter) पर जाना होगा, वहां आपको Hyundai Exter पर क्लीक करने के बाद निचे की ओर स्क्रॉल करना होगा। पेज के सबसे निचे लिखे “Book Now” पर क्लीक करना होगा, इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां वेरिएंट और मॉडल चुनने का विकल्प आएगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारियां देनी होंगी, फिर पेमेंट करना होगा, इसके बाद बुकिंग पूरी हो जाएगी और आपके पास एक कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।