धमाकेदार लुक में बवाल करने आ रही Bajaj Boxer, दमदार इंजन के साथ कमाल के फीचर्स

Bajaj Boxer 150cc Launched

Bajaj Boxer 150cc Launched: देश की जानी मानी बाइक कंपनी बजाज की कई सारी मोटरसाइकिल मार्केट में मौजूद है। बजाज की बाइक अपनी कम कीमत और अधिक माइलेज के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी अपनी पॉपुलर बाइक Boxer की बाइक को फिर से लॉन्च करने वाली है। दरअसल कंपनी ने अपनी 100 सीसी की बॉक्सर की जबरदस्त सफलता के बाद पहले भी 150 सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन इसे सफलता नहीं मिली। उस समय 150सीसी सेगमेंट में सबसे कम कीमत की बाइक थी। लेकिन जब कंपनी को अनुमान जितना रिजल्ट नहीं मिला तो कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया।

वहीं दूसरी तरफ बजाज अब इसे फिर से लॉन्च करने वाली है नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय व्हील्स और फ्रंट फ्रेंडर्स देखने को मिले हैं इसके लुक की बात करें तो लुक को काफी हद तक पुरानी बॉक्सर जैसा रखा गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें चौड़े टायरों को लगाया है जिससे कि लंबे सफर में आराम से चलाया जा सके। कुछ लोगों का कहना है की बजाज इस बाइक को Royal Enfield Hunter 350cc के जैसा बनाने की सोच रही हैं।

New Boxer-150 का इंजन

अगर हम बात करें इंजन की तो अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है लेकिन कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की बजाज इस नई बाइक में 148.8 सीसी का इंजन लगा सकती हैं। जो की एक एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन होगा। यह इंजन 12 बीएचपी की पावर और 12.26 एनएम का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम होगा और इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:- सिर्फ 4,428 रुपये की कीमत में घर की शोभा बढ़ाएंगी ये दमदार बाइक, जानिएं ऑफर डिटेल

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि New Boxer-150 जाम्बिया और केन्या के मार्केट में पहले से ही काफी पॉपुलर है। अब यह बाइक भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रही है और ऐसी संभावना की जा रही है कि यह हीरो बाइक Super Splendor को सीधा टक्कर देगी।

जानिएं कब होगी लॉन्च

New Boxer-150 की मार्केट में लॉन्च होने की बात करें तो इसको लेकर किसी भी प्रकार की कोई तारीख नहीं बताई गई है। फिलहाल अभी ये बाइक टेस्टिंग से गुजर रही है। जहां से इसकी कुछ पिक्चर सामने आई है बहराल बॉक्सर को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।