स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे भारतीय कस्टमर्स के लिए बजाज ऑटो एक नई स्पोर्ट्स बाइक का विकल्प लेकर आ चुकी है। कम कीमत और शानदार फीचर्स ही इस बाइक की असली पहचान है। इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए बजाज ऑटो ने PULSAR 150 को अपडेट करते हुए इसके नए मॉडल PULSAR P150 को लॉन्च कर दिया है। बाइक का डिज़ाइन पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक है और इसमें फीचर्स दमदार दिए गया हैं। आइए जानते हैं PULSAR P150 में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
PULSAR P150 स्पेसिफिकेशन
PULSAR P150 में 149.68 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया गया है, जो 8500 rpm पर 10.66 kW (14.5 PS) की पावर और 6000 rpm पर 13.5 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। 5 कांस्टेंट मेश स्पीड गियर बॉक्स के साथ बाइक की परफॉरमेंस और भी बेहतर हो जाती है। बाइक में दिया गया 14 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर को आसान बनाने वाला है, दावे के मुताबिक इसे एक बार फुल करने पर 700 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है, यानी की PULSAR P150, 50kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।
PULSAR P150 फीचर्स
PULSAR P150 में मिलने वाले फीचर्स की बार करें तो इसमें गियर इंडिकेटर, USB कनेक्टिविटी, गिलटर पैटर्न के साथ आने वाला LED टेल लैंप, 260 mm डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 31 mm टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, 1352 mm व्हील बेस, 790 mm सीट हाइट और 165 mm ग्राउंड क्लीयरेंस शामिल हैं। जहां तक टॉप-स्पीड की बात है तो ऐसा माना जा रहा है की PULSAR P150, 80kmph की टॉप स्पीड में फर्राटे भर सकती है। बाइक में मिलने वाले बाकी फीचर्स भी शानदार हैं, ये आपको भी पसंद आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:अरे भाई ये क्या! 135cc में आ गई Splendor Plus, फीचर्स देख लड़के हुए दिवाने
PULSAR P150 कीमत
1,19,757 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम (दिल्ली) में आने वाली PULSAR P150 के साथ कंपनी कई नए ऑफर्स भी पेश कर रही है। ऑफर्स, फाइनेंस सुविधा और कीमत की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी Bajaj शोरूम विजिट कर सकते हैं।
PULSAR P150 राइवल
PULSAR P150 के आने से मार्केट में पहले से मौजूद KTM, APACHE और YAMAHA जैसी गाड़ियों को चुनौती मिलने वाली है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में बाकी कंपनियां भी कम रेंज वाली स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर सकती हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी