भारत छोड़कर वापस लौटी Activa 7G, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने दिया बड़ा झटका

activa

Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) की ओर से जारी हुई एक रिपोर्ट ने भारतीय कस्टमर्स को तगड़ा झटका दिया है। सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई इस खबर को लेकर कई अलग-अलग बातें भी सुनने को मिल रही हैं। Honda Motorcycle and Scooter India ने अपने सबसे सफल स्कूटर सीरीज “G” को बंद करने का फैसला किया है और ये भी सुनने को मिल रहा है की Activa 6G का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है। कंपनी ने ये फैसला उस वक़्त लिया है, जब पूरा देश Activa 7G का इंतजार कर रहा है। इस वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने एक्टिवा के करीब 21 लाख यूनिट्स की बिक्री की है, ऐसे में ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है की आखिर कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया है।

तो आपको बता दें की पिछले महीने आयोजित एक प्राइवेट इवेंट में कंपनी ने ये ऐलान किया था की वो जल्द ही अपने Activa स्कूटर्स को नए सीरीज के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी जल्द ही इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा कर सकती है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Activa के नए सीरीज में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं होने वाला है। कंपनी इसमे 109.51cc का single-cylinder इंजन को जारी रख सकती है, जो 7.73 bhp की पावर और 8.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ कंपनी एक्टिवा की नई सीरीज स्कूटर में साइलेंट स्टार्टर, LED हेडलाइट, DRL और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स भी दे सकती है, साथ ही एनालॉग डिस्प्ले के साथ लुक को क्लासिक रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:PULSAR P150 के आते ही ktm के खेमे में मची भगदड़, APACHE और YAMAHA भी…

अब देखना होगा की Activa मॉडल को लेकर आगे क्या अपडेट दी जाती है, लेकिन एक बात साफ है की Honda कंपनी कुछ नया करने वाली है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स की मानें तो कंपनी के आने वाले सभी नए स्कूटर्स बेहतरीन फीचर्स से लैश होने वाले हैं, जो भारतीय कस्टमर्स को आकर्षित कर सकते हैं। वहीं बात अगर कीमत की करें तो Activa की नई सीरीज को 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है। आधिकारिक तौर कंपनी के द्वारा जल्द ही इसकी विस्तृत जानकारी साझा की जा सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।