Honda car India के पास आज के समय में गाड़ियों की संख्या सिमित है, लेकिन कंपनी आने वाले समय में कुछ बढ़िया कारों को लॉन्च करने वाली है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Honda Elevate के बारे में, ये कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है और अभी इसकी बुकिंग चल रही है। इस आर्टिकल में आपको कार के कीच फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलने वाली है साथ ही जानेंगे क्या है बुकिंग प्रोसेस।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Elevate की बुकिंग तेजी से चल रही है और यही कारण है की कार के लिए 4 महीने की वेटिंग चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सितम्बर से इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी, लेकिन उससे पहले कार के फीचर्स जारी कर दिए गए हैं। चलिए जानते हैं की क्या खास लेकर आने वाली है Honda Elevate और क्या हो सकती है इसकी एक्स-शोरूम कीमत।
Honda Elevate में 1.5L i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन दिया जाता है, इसे 1498 सीसी का डिस्प्लेसमेंट सपोर्ट मिलता है। कार के इंजन में 145Nm का टॉर्क और 119.35bhp की पावर देने की क्षमता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बात रही डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 4312 मिमी, चौड़ाई 1790 मिमी और उंचाई 1650 मिमी है। 458 लीटर का बूटस्पेस सफर को आरामदायक बनाने के लिए बड़ी भूमिका निभाने वाला है।
ये भी पढ़ें: Nightster 440 के लिए Hero Motocorp ने फाइल किया पेटेंट, इस दिवाली धाकड़ फीचर्स के…
elevate के एक्सटीरियर में मिलने वाले फीचर्स एडवांस होने के साथ-साथ स्मार्ट भी हैं। इनमें शुरुआती तौर पर
- Electric Folding Rear View Mirror
- Sun Roof
- Moon Roof
- Outside Rear View Mirror Turn Indicators
- Intergrated Antenna
- Projector Headlamps
- LED DRLs
- LED Headlights और
- LED Taillights का नाम शामिल है।
सेफ्टी के लिए Honda Elevate में
- Anti-Lock Braking System
- Brake Assist
- Central Locking
- Power Door Locks
- Anti-Theft Alarm
- Day & Night Rear View Mirror
- Passenger Side Rear View Mirror
- Rear Seat Belts
- Seat Belt Warning
- Door Ajar Warning
- Side Impact Beams
- Front Impact Beams
- Traction Control
- Adjustable Seats
- Vehicle Stability Control System
- Engine Immobilizer
- Crash Sensor
- Centrally Mounted Fuel Tank
- Engine Check Warning
- EBD और
- Electronic Stability Control की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक कार को 12 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी