4 करोड़ की Bentley Flying Spur का माइलेज देख नहीं होगा विश्वास, 900 किमी तक…!

bentley-flying-spur

Bentley Flying Spur: मार्केट में लॉन्च होने वाली सभी गाड़ियों को खरीदना सबके लिए संभव नहीं होता है। ऐसे में इनके फीचर्स और कीमत की जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है। अगर आपका भी शौक करोड़ों की लक्ज़री गाड़ियों में घूमने का हैं, तो खरीदने से पहले इसकी सारी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। आज हम ऐसी ही एक महँगी लक्ज़री कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो भारत में गिने-चुने लोगों के पास है। इस कार का नाम है Bentley Flying Spur है। आइये जानते है इस लक्ज़री कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।

Bentley Flying Spur एक चार सीटर कार है, जिसमे 5950 cc का तगड़ा इंजन दिया गया है। इसमें Twin Turbocharged W12 दिया गया है। ये 5000-6000 rpm पर 626bhp की पावर 1350-4500 rpm पर 900Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार में Bentley ने बहुत ही ताकतवर इंजन दिया है, जो स्पोर्ट्स कार के चाहने वालो के लिए वरदार से कम नहीं है।

बात करे इस लग्जरी कार के कीमत की तो इसको अभी भारतीय बाजार में ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगया जा रहा है की लॉन्च के बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 3.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) हो सकती है। साथ ही टॉप मॉडल की कीमत 4 करोड़ रुपये तक जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें:बवंडर मचाने आ रही पुरानी CD100, मिलेगा 90 के दशक का फिल

Bentley ने इस लग्जरी Flying Spur कार से 10.2 kmpl माइलेज का दावा किया है। इस कार के कम्फर्ट लेवल के मामले में दूर-दूर तक कोई भी कार नहीं है। सेडान बेस पर आने वाली इस गाड़ी में 400 लीटर से बड़ा बूटस्पेस दिया गया है, यानी की ज्यादा से ज्यादा सामान लेकर आराम से सफर पे जा सकते है। Bentley के इस लग्जरी Flying Spur कार में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 8 गियर बॉक्स दिए दिए गए हैं, जो इसके परफॉरमेंस में चार चाँद लगा देते है। बड़ी गाड़ियों में फ्यूल टैंक का बड़ा होना भी जरुरी है, Bentley Flying Spur के साथ सफर को आसान बनाने के लिए 90 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे एक बार फुल करने पर 900 किलोमीटर तक की यात्रा हो सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।