Royal enfield shotgun 650 motoverse edition को अब नहीं खरीद पाएंगे, जानिए वजह

royal-enfield-shotgun-650-motoverse-edition

रॉयल एनफील्ड ने बाइक सेगमेंट को अपडेट करते हुए एक नई बाइक शॉटगन 650 के मोटोवर्स एडिशन (Royal enfield shotgun 650 motoverse edition) को लॉन्च किया कर दिया है। इस बाइक की चर्चा कई महीनों से सोशल मीडिया पर हो रही थी। इस बाइक की खास बात ये है की अब आप इसे नहीं खरीद सकते हैं।

जी हाँ, स्पेशल एडिशन होने की वजह से रॉयल एनफील्ड ने बाइक के सिर्फ 25 यूनिट्स की मैन्युफैक्चरिंग की है और अब वो सभी बिक चुकी हैं। खरीद नहीं सकते तो क्या हुआ, इसकी खूबियां तो जान सकते हैं ना? तो चलिए जानते हैं किन खूबियों के साथ आती है ये और किस कीमत में इसे लॉन्च किया गया है।

4.25 लाख लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन के बेस मॉडल को अगले साल लॉन्च किया जाने वाला है। बताया जा रहा है की इसकी कीमत लॉन्च के वक़्त बदल सकती है, जिसके लिए दो से तीन महीने का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: Grand Vitara के आगे पस्त हुए बड़े नाम, अब कहने को कुछ रहा ही नहीं

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बाइक की कीमत Super Meteor 650 से कम हो सकती है। इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये से 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। बाइक को कई अलग-अलग कलर्स में पेश किया जाने वाला है, ये सभी बेहद ही आकर्षक और सुन्दर होने वाले हैं।

जिन्हें भी शॉटगन 650 के मोटोवर्स एडिशन को खरीदने का मौका नहीं मिला, वो अगले साल आने वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इसके पर्याप्त यूनिट्स उपलब्ध होने वाले हैं। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नही है, लेकिन माना जा रहा है की इसका आधिकारिक ऐलान भी जल्द ही किया जाने वाला है।

शॉटगन मोटोवर्स में 649 सीसी का ट्विन सिलेंडर इंजन लगा है जो अधिकतम 47hp की ताकत और 52nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ, बाइक में फ्लैट हैंडलबार, बॉबर स्टाइल डिजाइन, नया फ्यूल टैंक और आकर्षक ब्लू-ब्लैक पेंट थीम मौजूद हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है की इस बाइक के आने के साथ ही ने सेगमेंट की शुरुआत होने वाली है। जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है आपके साथ शेयर की जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।