एक साथ चार नए मॉडल R3, R7, MT-03, MT-07 लेकर दिल्ली पहुंची Yamaha…!

Yamaha

Yamaha motors, एक ऐसी कंपनी जो हमेशा से ही अपनी बेहतरीन बाइक्स को लॉन्च करती रही है, और ऐसा ही कुछ आगे भी होने जा रहा है। कल जारी एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है की Yamaha भारतीय ऑटो मार्केट में एक साथ चार बाइक लॉन्च करने जा रही है, इसमें R3, R7, MT-03, MT-07 का नाम सामने आ रहा है। इन सभी बाइक्स को अगले कुछ समय में एक के बाद करके लॉन्च किया जाएगा, इनमें मिलने वाले फीचर्स जाहिर तौर पर धमाकेदार होने वाले हैं। Yamaha R3 को अंतिम बार साल 2019 में देखा गया था, उसके बाद इसका प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया था, लेकिन 2023 में एकबार फिर ये नजर आने वाली है।

जानकारी के अनुसार इस बाइक में 321 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जाएगा, इसमें 10,750 आरपीएम पर 42hp की पावर और 9,000 आरपीएम पर 29.5Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की ताकत है। Yamaha R3 का सीधा मुकाबला Kawasaki Ninja 300 से होने वाला है, बाकी की बाइक्स भी ऐसे ही दमदार फीचर्स लेकर आने वाली हैं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी कंपनी की ओर से जल्द ही जारी की जाने वाली है और उसके साथ ही कीमत भी पता लग जाएगी।

जानकारों की मानें तो भारत में स्पोर्ट्स बाइक की बढ़ती मांग का पूरा फायदा उठाने के प्लान पर काम कर रही है यामाहा, क्योंकि कावासाकी और ktm को छोड़ दें, तो बाकी किसी कंपनी ने अभी तक इतने तगड़े फीचर्स वाली बाइक को लॉन्च नहीं किया है।

ये भी पढ़ें:विदेश में लॉन्च होने वाली Toyota Raize के फीचर्स भारत में लीक! Maruti Brezza चक्कर…

एक रिपोर्ट के मुताबिक कस्टमर्स ने अब कम कीमत वाली बाइक्स की ओर जाते अपने रुख को मोड़ लिया है, हालाँकि आज भी बड़े स्तर पर bajaj pulsar और tvs apache जैसी गाड़ियों की डिमांड है। लेकिन ये दौर जल्द ही जा सकता है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस रेस में खुद को बनाए रखने के लिए बजाज मोटर्स अपने विदेशी मॉडल Dominar की भारत में वापसी करा सकते हैं।

Honda मोटर्स ने भी हाल के समय में अपनी कुछ स्पोर्ट्स बाइक का प्रदर्शन किया है, इन्हें भी एक एक करके लॉन्च किया जाना है। एक्सपर्ट्स की राय में इस फील्ड में देश की सबसे बड़ी बाइक कपंनी Hero थोड़ा पिछड़ती हुई नजर आ रही है, लेकिन आगे कुछ भी संभव है

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।