Yamaha Motor India ने लॉन्च किए अपने ये दो नए मॉडल, जानें डिटेल्स

yamaha-motors

भारत में Yamaha Motor India ने मोटोजीपी 2023 से पहले मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। वहीं MotoGP संस्करण मॉडल जिनमें R15M, MT-15 V2.0 और Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर शामिल हैं, जो सिर्फ़ सीमित यूनिट में उपलब्ध होंगे।

वहीं इस बारे में यामाहा का कहना है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह से इच्छुक ग्राहक भारत में ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर इन मॉडलों को खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि जल्द ही भारतीय बाजार में मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर, AEROX 155 के लिए ख़ास MotoGP वेरिएंट को भी पेश करेगी। चलिए पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं –

ये भी पढ़े: लॉन्च से पहले ही शोरूम पहुंचे Yamaha Rx100 के एडवांस फीचर्स! अब तो भूलकर भी…

दरअसल Yamaha YZF-R15M और MT-15 V2.0 MotoGP 2023 एडिशन में ग्राहक को टैंक श्राउड्स, फ्यूल टैंक सहित साइड पैनल पर यामाहा MotoGP की बैजिंग भी मिलती है। वहीं इसका Ray ZR और AEROX 155 के विशेष मोटोजीपी संस्करण की पूरी बॉडी पर यामाहा मोटोजीपी की लिवरी मिल जाती है।

अगर कीमत की बात करें तो MotoGP एडीशन के साथ कंपनी ने YZF-R15M की एक्स शोरूम कीमत 1,97,200 रुपये और MT-15 V2.0 की एक्स शोरूम कीमत 1,72,700 रुपये के साथ ही Ray ZR 125 Fi Hybrid की एक्स शोरूम कीमत 92,330 रुपये तय की है।

मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी संस्करण मॉडल रेंज के लॉन्च पर यामाहा मोटर इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस देखने के लिए यामाहा प्रशंसकों के बीच बहुत उत्साह है। ऐसे में हमारा मानना है कि यह उनके उत्साह को भी बढ़ाने वाला साबित होगा।

इसके साथ साथ भारतीय ग्राहकों के प्रति 2023 मोटोजीपी संस्करण लिवरी एक रोमांचक, स्टाइलिश और स्पोर्टी मॉडल रेंज की पेशकश करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूती प्रदान करती है, जो कि यामाहा की पूरी रेसिंग विरासत का प्रतिनिधित्व करती है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।