Yamaha ने YZF R3 और MT-03 को किया लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

yamaha

यामाहा (Yamaha) ने स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए YZF R3 और MT-03 को भारतीय ऑटो मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इन बाइक्स की लॉन्च की ख़बरें काफी समय से चर्चा में बनी हुई थीं। इन बाइक्स की कीमत और फीचर्स की जानकारी भी जारी कर दी गई है। चलिए जानते हैं क्या खास लेकर आती हैं ये बाइक्स और क्या है इनकी कीमत। सबसे पहले बात इंजन की, इनमें लिक्विड कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन है, जोकि अपनी क्षमता के लिए जाना जाता है।

R3 को दो कलर्स आइकॉन ब्लू और यामाहा ब्लैक में देखा जा सकता है। वहीं MT-03 मॉडल में मिडनाइट कैन और मिडनाइट ब्लैक का विकल्प मिलता है। यामाहा ने हाल ही में पर्पल कलर का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च किया है। हालाँकि, वह वेरिएंट भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

फीचर्स में फ्रंट में KYB USD (अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क) और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल हैं। यामाहा ने फ्रंट टायर 298 मिमी डिस्क ब्रेक और पिछले टायर पर रियर डिस्क ब्रेक जोड़ा है। इसमें डुअल चैनल ऑल, डिजिटल एलसीडी कंसोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एलईडी लाइटिंग मिलेगी। बाइक में डुअल एलईडी हेडलैंप लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Tata Sumo Gold is back, अब Hyundai का बजने जा रहा है बाजा

इंजन

दोनों बाइक्स में 321 सीसी का ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 42 nm की पावर पैदा कर सकता है। लेकिन सुपरस्पोर्ट बाइक R3 अधिकतम 29.5 Nm का टॉर्क और स्ट्रीट फाइटर बाइक MT-03 29.6 Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यानी की रफ़्तार का मजा पूरा मिलने वाला है।

कीमत

ये दोनों मोटरसाइकिलें कंप्लीट बिल्ट यूनिट या सीबीयू रूट पर भारत आ रही हैं। तो कीमत वही है, यामाहा YZF R3 और MT-03 की कीमत – 4.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बाजार में इस बाइक को टक्कर देने के लिए अप्रिलिया RS 457 (4.10 लाख), KTM RC 390 (3.19 लाख), कावासाकी निंजा 400 (5.24 लाख) और TVS Apache RTR तैयार हैं। इन बाइक्स की परफॉरमेंस भी बेहद ही शानदार है और कुछ को तो हाल ही में लॉन्च किया गया है।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।