ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने वैश्विक स्तर पर 2024 स्क्रैम्बलर 1200 (triumph scrambler 1200) और स्क्रैम्बलर 900 (triumph scrambler 900) को लॉन्च किया है। इन दोनों मोटरसाइकिलों को अब नई कलर स्कीम में लाया गया है। निर्माता ने मोटरसाइकिल के ओवरऑल डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें इंजन और अन्य मैकेनिकल कंपोनेंट्स भी पुराने ही हैं। दोनों मोटरसाइकिलों को इस साल के आखिर में या फिर अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद बताई जा रही है।
स्क्रैम्बलर 900 अब दो नई कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है। इसमें कॉस्मिक येलो और ग्रेफाइट कलर शामिल हैं। इसके साथ ही यह मॉडल जेट ब्लैक मडगार्ड, फ्रेम काउल और रियर पैनल के साथ मिलता है। इसके अलावा मैट खाकी और जेट ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन भी इसमें बिक्री के लिए मौजूद होंगे।
स्क्रैम्बलर 1200 में सिर्फ एक नया कलर ऑप्शन मिलता है, जो कि मैट सैंडस्टॉर्म है। इसके अलावा सैफायर ब्लैक, मैट खाकी और मैट जेट ब्लैक भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं इस मॉडल के लुक की बात करें तो इसमें फ्यूल टैंक, हेडलाइट बाउल और साइड पैनल पर जेट ब्लैक कलर की स्ट्राइप दी गई है। साथ ही बेंच सीट भूरे रंग की है।
ये भी पढ़ें: भारत में Tesla बनाएगी अपनी सस्ती कार, जानिए क्या है प्लान
स्क्रैम्बलर 900 में 270-डिग्री क्रैंक के साथ 900 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 64.1 बीएचपी और 3,250 आरपीएम पर 80 एनएम के पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड यूनिट वाला ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स मिलता है। स्क्रैम्बलर 1200 में लिक्विड कूलिंग और 270-डिग्री क्रैंक के साथ 1200 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन शामिल किया गया है। यह इंजन 7,250 आरपीएम पर 88.7 बीएचपी और 4,500 आरपीएम पर 110 एनएम का पीक टॉर्क देता है। यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
गौरतलब है कि ट्रायम्फ ने हाल ही में भारतीय बाजार में Triumph Speed 400 (ट्रायम्फ स्पीड 400) को लॉन्च किया है और इसकी डिलीवरी अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है। स्क्रैम्बलर 400X भी अक्टूबर 2023 में आने की योजना है। जानकारी के अनुसार यह मॉडल स्पीड 400 के साथ अपनी स्पेसिफिकेशंस को साझा करता है, लेकिन इसमें ग्राहकों को थोड़ा अलग बॉडीवर्क के साथ मैकेनिकल कंपोनेंट्स भी मिलते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी