स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हंगामा मचाने के बाद kawasaki मोटर कंपनी ऑफ रोडिंग में धमाल मचाने जा रही है, इसके लिए कंपनी ने दो नई ऑफ़ रोडिंग बाइक्स को लॉन्च किया है। इन दो बाइक्स में एक Kawasaki KX112 है और इस आर्टिकल में आपको इस बाइक के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाने वाली है। चलिए जानते हैं की किन खूबियों के साथ आ रही है कावासाकी केएक्स 112 और क्या कीमत चुकानी होगी इसे खरीदने के लिए।
Kawasaki KX112 स्पेसिफिकेशन
Kawasaki KX112 में 112 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, इस इंजन को 2st, 1-cyl, P. RE/V, Liquid-cooled प्लेटफार्म पर डिज़ाइन किया गया है। 6-speed, return shift साथ में wet multi-disc manual clutch की सुविधा दी जा रही है। यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है, जोकि ऑफ़ रोडिंग में काफी काम आता है।
Kawasaki KX112 सस्पेंशन
Kawasaki KX112 के सस्पेंशन को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की गई है, इसके फ्रंट में 36mm. inverted telescopic cartridge fork और रियर में ni-Trak® gas charged shock with piggyback reservoir सस्पेंशन दिया गया है। ये सफर के लिए बड़ा काम आने वाला है, क्योंकि ऑफ़ रोडिंग के दौरान सड़क उबड़-खाबड़ होती है और सस्पेंशन अच्छा होने से सफर आसानी से पूरा किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 1.41 लाख रुपये में लॉन्च हुआ Hero Xtreme 200S 4V, ये रही बाइक की पूरी जानकारी
Kawasaki KX112 कीमत
भारतीय रुपयों में Kawasaki KX112 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 4.87 लाख रुपये है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का कहना है की बाइक के इंजन को देखकर कोई भी इतनी कमत नहीं देगा, लेकिन जब परफॉरमेंस पर नजर डालेंगे तो चौंक जाएंगे। बाइक के बाकी सभी फीचर्स को बेसिक रखने की कोशिश की गई है, ताकि इसके वजन को कम रखा जा सके। वजन कम होने से ड्राइव और कंट्रोल करना आसान हो जाता है, कंपनी जो जानकारी दे रही है उसके मुताबिक Kawasaki KX112 का क्रेब वेट मात्र 77 किलोग्राम है।
अगर आप भी ऑफ़ रोडिंग का शौक रखते हैं तो Kawasaki KX112 के लिए जा सकते हैं, इसके अलावा भी कावासाकी कंपनी के पास कई दमदार बाइक्स मौजूद हैं। इसके साथ ktm, yezdi जैसी कंपनियां भी ऑफ़ रोडिंग बाइक बेचती हैं। आने वाले समय में Royal Enfield भी अपनी Himalayan के साथ एडवेंचर सेगमेंट का विस्तार करने जा रही है, इस सीरीज की नई बाइक जल्द ही लॉन्च होने जा रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी