6 लाख के बजट में आती है ये तीन गाड़िया, युगांडा वाले फीचर्स से हैं लैश

car-under-6-lakh

हर किसी का सपना होता है की उनके पास एक कार हो जिसमें वो अपने फैमली के साथ कहीं घूम सके, कहीं जा सके। लेकिन ये सपना, सपना ही रह जाता है क्यों की आज के वर्तमान समय में मौसम से ज्यादा तो कार के दाम बदलते रहते है, और ये बदलाव हमेशा बढ़ता ही रहता है। लेकिन टेंशन ना ले अगर आपका बजट कम है यानी कि 6 लाख के आस-पास है और आप भी कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसी कारों का लिस्ट लेकर आए है जो आपको 6 लाख में आराम से मिल जाएगी। इस खबर में हम आपको इन कारों के सभी डिटेल्स के बारे में बताने वाले है।

Maruti Suzuki Swift

आज अगर सबसे ज्यादा कोई कार सड़को पर दिखती है तो वो है Maruti की Swift, इस कार को कंपनी ने 2005 में लॉन्च किया था और तब से ही ये कार भारत की सड़को पर राज कर रही है। बात करें इसके कीमत की तो इस कार की कीमत 5 लाख 99 हजार से शुरू होती है। मारुती ने इस कार में 1197 cc का दमदार इंजन दिया है। वहीं दूसरी तरफ यह कार आपको 30 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है।

ये भी पढ़े: Maruti Super Carry: मारुति ने लॉन्च किया देश का सबसे पावरफुल मिनी ट्रक, कीमत सिर्फ…

Tata Punch

अगर आप कम बजट में ज्यादा सुरक्षित कार की तलाश कर रहे हैं तो टाटा की ये कार आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसमें कंपनी ने 1199 cc का इंजन दिया है जो की इस सेगमेंट के हिसाब से एक दमदार इंजन है। बात करें इसके माइलेज की तो इसमें भी ये कार आपको निराश नहीं करेगी 20 तक का माइलेज आपको आराम से मिल जाएगा। टाटा पंच को आप मात्र 6 लाख में अपने घर ला सकते हैं, मतलब साफ है की यह कम दाम के साथ-साथ ज्यादा सुरक्षित और शानदार माइलेज वाली कार साबित होगी।

Tata Tiago

इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर भी टाटा की ही कार है, आपको बता दें ये कार एक समय में मोस्ट सोल्ड कार के लिस्ट में सबसे ऊपर हुआ करती थी। हालांकि आज भी इस कार का क्रेज कम नहीं हुआ है बात करें इसके कीमत की तो ये कार आपको 5 लाख 53 हजार में मिल जाएगी। पंच के तर्ज पर ही इसमें भी 1199 cc का इंजन दिया गया है। वहीं आपको इसके कई वैरिएंट भी मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।