Tata Safari Red Dark हुई लॉन्च! मात्र 22 लाख रुपये में खरीदने का मौका देकर कंपनी…

Tata-Red-Dark

Tata Safari Red Dark: भारतीय बाजारों में टाटा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जाता है, चाहे वो कार हो या SUV। ग्राहकों के द्वारा टाटा की गाड़ियों में काफी दिलचस्पी दिखाई जाती है। आज हम आपको इसी में से एक Tata Safari के नए वरिएंट ‘Tata Safari Red Dark’ के बारे में बताने जा रहे हैं। इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में काफी कुछ कहा जा रहा है। कंपनी की मानें तो इसके फीचर्स से लेकर डिजाइन सब कुछ अलग होने वाले है। बता दें, टाटा सफारी उन गाड़ियों में से है जिनका क्रेज काफी लंबे अरसे से चला आ रहा है और अभी भी बरकरार है।

टाटा की मानें तो Tata Safari Red Dark Edition को ‘नेक्सट जेनरेशन टेक्नोलॉजी’ के साथ बनाया गया है। इस कार को बनाने के लिए कंपनी द्वारा नए प्लेटफॉर्म की भी इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानतें हैं आखिर क्या खास मिलने वाला है टाटा सफारी के इस नए एडिशन में जिसकी चर्चा हर जगज हो रही है।

टाटा मोटर कंपनी ने बताया है कि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Tata Safari Red Dark को भी 1956 cc के ताकतवर इंजन पर बनाया गया है, जो कि 3750rpm पर 167.67bhp का पावर और 1750-2500rpm पर 350Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, ये एसयूवी भी आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें:Mahindra Bolero 2024 के बेसिक फीचर्स ने किया कमाल! देखने के बाद आप भी नहीं…

इस नए Tata Safari Red Dark Edition में टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील्स, पावर विंडोज रियर, पावर विंडो फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टेरिंग, और एयर कंडीशनर के साथ और भी बेहतरीन फीचर्स दिए जा रहे हैं।

बता दें, Tata Safari Red Dark Edition को 19 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कीमत को लेकर भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है। वहीं, अगर आप भी इस गाड़ी की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरुम में जा सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।