हैचबैक सेगमेंट में नए अपडेट के साथ एक पुरानी कार को दोबारा लॉन्च कर दिया गया है, इस कार का नाम है Tata Altroz. Tata motors ने अपनी altroz के 2023 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नई अल्ट्रोज के फीचर्स बताने वाले हैं और साथ में जानेंगे कार की शुरुआती एक्स-शोरूम और ऑन रोड कीमत।
Tata Altroz इंजन
1.5 l Turbocharged Revotorq बेस पर बना 1497 सीसी का इंजन पहले की ही तरह बरकरार रखा गया है, इसकी ताकत भी लगभग वैसी ही है। कार का इंजन 4000 आरपीएम पर 88.77bhp की पावर और 1250-3000 आरपीएम पर 200Nm का टॉर्क जेनेरेट कर रहा है।
Tata Altroz परफॉरमेंस/फ्यूल
Tata Altroz के डीजल मॉडल में 23.64kmpl माइलेज देने की क्षमता है। इसके साथ मिलने वाला 37 लीटर का फ्यूल टैंक कम से कम रूखे बिना अधिक से अधिक दूरी कवर करने में मदद करने वाला है।
ये भी पढ़ें: KTM की बैंड बजाने आ गई Discover 150, देखते ही लड़को ने कहा “ये हुई न बात”
Tata Altroz डायमेंशन
165mm ग्राउंडक्लीयरेन्स, 2501mm व्हीलबेस और 345 लीटर बूटस्पेस के साथ आने वाली इस कार की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm और उंचाई 1523mm है।
Tata Altroz कम्फर्ट फीचर्स
Tata Altroz में मिलने वाले फीचर्स अपने आप में बेहद ही खास हैं, इसमें बेसिक तौर पर
टेलगेट अजर (Tailgate Ajar)
यूएसबी चार्जर (USB Charger)
ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling)
वॉइस कमांड (Voice Command)
इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button)
कीलेस एंट्री (KeyLess Entry)
पार्किंग सेंसर्स (Parking Sensors)
नेविगेशन सिस्टम (Navigation System)
सीट लूम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support)
रियर एसी वेंट्स (Rear AC Vents)
रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest) और
एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) की सुविधा दी गई है।
Tata Altroz इंटीरियर
हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat)
ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco)
डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer)
डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
लेदर व्रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर (Leather wrap gear-shift selector)
लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel)
लेदर सीट्स (Leather Seats)
इलेक्ट्रॉनिक मल्टी-ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter) और
टैकोमीटर (Tachometer) जैसे फीचर्स कार के इंटीरियर को कम्फर्टेबल बना देते हैं।
Tata Altroz कीमत
Tata Altroz को भारतीय मार्केट में 6.60 – 10.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। दिल्ली में इसकी ऑन रोड कीमत 9,05,699 रुपये तक जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी