ले लो Hf Deluxe मात्र 61 हजार में, नए फीचर्स और कलर में लग रही एकदम कड़क

hero-hf-deluxe

कम्यूटर बाइक्स की मांग भारत की घरेलू मार्केट्स में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। अब अगर बात करें बेस्ट कंपनी की, तो इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प की कोई तुलना ही नहीं है। अब ऐसे में अपने ग्रहकों को खुश करते हुए हीरो माटोकॉर्प ने अपने मशहूर मॉडल Hero HF Deluxe का अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें, कि कंपनी ने इस बाइक में नए पेरामीटर्स के अनुसार अपडेटेड इंजन के साथ- साथ कुछ नए और खास फीचर्स को भी शामिल किया है। जोकि इस बाइक को बतौर कम्यूटर बाइक और भी ज्या बेहतर बनाने में मदद करते हैं। तो अब अगर आप भी ऐसे में अपने लिए एक नई और किफायती बाइक खरीदने के इच्छुक हैं, तो ये बाइक आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। तो चलिए बिना देर किए आपको बता देते हैं, इस बाइक से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में।

Hero HF Deluxe वेरिएंट्स

सबसे पहले अब अगर बात करें Hero HF Deluxe के वेरिएंट्स के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें से इसका पहला वेरिएंट है किक- स्टार्ट और दूसरा है सेल्फ- स्टार्ट मॉडल।

Hero HF Deluxe कीमत

अब अगर बात करें Hero HF Deluxe की कीमत के बारे में तो इसके किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 60,760 रूपय हैं, और इसके दूसरे वेरिएंट यानी सेल्फ- स्टार्ट मॉडल की कीमत 66,408 रूपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Hero HF Deluxe कलर

अब बात करें Hero HF Deluxe बाइक में मिलने वाले कलर ऑप्शन्स के बारे में तो इस बाइक को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमें नेक्सस ब्लू, ब्लैक और हैवी ग्रे, स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड कलर शामिल है। साथ ही बता दें, कि अगर कम कीमत में आप भी एक स्पोर्टी लुक वाली बाइक की तलाश में है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Hero HF Deluxe इंजन

अब बात करें बाइक में दिए गए इंजन के बारे में, ते इसमें कंपनी ने आपको पहले की तरह 97.2 सीसी की क्षमता वाला एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाकर दिया है। जोकि अधिकतम 8 पीएस की पावर और इसके साथ ही 8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। और इसे स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।