200km रेंज वाले Simple One electric scooter पर मंडराया खतरा, OLA देगी चुनौती

simple-one-electric-scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए एक के बाद एक नई कंपनियों की एंट्री हो रही है और इससे भी बड़ी बात ये की इन्हें कस्टमर्स से भरपूर प्यार भी मिल रहा है। पिछले दिनों लॉन्च हुए Simple One को ही देख लीजिए, लोग जमकर इसे बुक कर रहे हैं। अपने फीचर्स की वजह से सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ ये स्कूटर डिज़ाइन के मामले में भी काफी अलग नजर आता है। अगर आप भी Simple One electric scooter खरीदने की सोच रहे हैं, तो नजदीकी शोरूम या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। जहां तक बात इसके फीचर्स की है तो अभी हम आपको वही बताने वाले हैं।

1.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुए इस स्कूटर को 1.50 लाख रुपये की ऑन रोड कीमत में ख़रीदा जा सकता है। 8500W का PMSM मोटर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, इसे IP67 रेटिंग दी गई है। IP67 रेटिंग यानी की Simple One electric scooter को किसी भी मौसम में बड़ी ही आसानी से ड्राइव किया जा सकता है।

4.5 kw की सिंगल बैटरी एक चार्ज में 200 किलोमीटर तक का रेंज देने की क्षमता रखती है। दावे के मुताबिक इसे चार्ज होने में एक घंटे के आस-पास का समय लगता है, जोकि शायद अबतक सबसे बेहतर माना जा रहा है। सेफ्टी के लिहाज से स्कूटर के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा रही है, इससे कंट्रोल करना बेहद ही आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: ले लो Hf Deluxe मात्र 61 हजार में, नए फीचर्स और कलर में लग रही एकदम कड़क

कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, फास्ट चार्जिंग, बूट लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, led टेललाइट, कीलेस इग्निशन, मोबाइल कनेक्टिविटी, कॉल/sms अलर्ट, नेविगेशन, OTA, GEO फेंसिंग, सिंगल सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, 30 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और Service Due Indicator जैसी खूबियां Simple One electric scooter की परफॉरमेंस को बूस्ट करने वाली हैं। इसके साथ आपके सफर को आसान और सुलभ बनाया जा सकता है।

simple-one-electric-scooter

Simple One का डायमेंशन देखें तो ये 785 mm चौड़ा, 1900 mm लंबा और 1163 mm ऊंचा है। इसके अलावा 1335 mm व्हील बेस और 164.5 mm का ग्राउंडक्लीयरेन्स भी मिल जाता है। मिड हाइट के राइडर भी इसे बड़े ही आराम दे ड्राइव कर सकते हैं। LED हेडलाइट, LED टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसी खूबियां भी डिज़ाइन की साथ परफॉरमेंस में इजाफा कर देती हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।