Tata Altroz CNG की बुकिंग देख तिजोरी खरीदने की तैयारी में Tata, आखिर 10.54 लाख…

tata-altroz-icng

Maruti Suzuki की तरह Tata Motors भी अब सीएनजी से चलने गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दे रही है। इसके पीछे एक वजह सीएनजी गाड़ियों की डिमांड भी मानी जा रही है, क्योंकि अक्सर ही ये देखा गया है की cng से चलने वाली गाड़ियां बाकी सभी (पेट्रोल/डीजल) के मुकाबले बेहतर माइलेज देती हैं और मेंटेनेंस भी काफी कम होता है। टाटा मोटर्स ने इसी को देखते हुए अपनी और हैचबैक कार को सीएनजी फ्यूल बेस पर लॉन्च कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अभी हम टाटा मोटर्स की लेटेस्ट सीएनजी कार Tata Altroz XZ Plus Opt S CNG के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं साथ में जानेंगे इसकी कीमत।

Tata Altroz CNG स्पेसिफिकेशन

Tata Altroz CNG में 1199cc का 1.2L iCNG इंजन दिया गया है, जोकि 3300rpm पर 103Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 72.41bhp की पावर देता है। 5 सीटर इस कार में कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए 210 लीटर का बूटस्पेस भी दिया जा रहा है, इसके होने से लगेज बैग को रखने में आसानी होगी और सफर भी आराम से पूरा होगा। टाटा मोटर्स की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक Altroz CNG, 19.33km/kg का माइलेज देती है, जोकि काफी सही माना जा रहा है। कार में 30-30 लीटर के दो फ्यूल टैंक दिए गए हैं और इनकी सेफ्टी का भी खास खायल रखा गया है।

Tata Altroz CNG फीचर्स

Tata Altroz CNG में फीचर्स की कमी बिलकुल भी नहीं है, बल्कि कुछ फीचर्स ऐसे दिए गए हैं जो पेट्रोल वैरिएंट में भी नहीं दिए गए थे। इसमें टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, पैसेंजर एयरबैग, व्हील्स कवर, पावर विंडोस फ्रंट, फ्रंट फॉग लाइट, फ्रंट रियर लाइट और मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील की सुविधा मौजूद है।

ये भी पढ़ें: Toyota Fortuner का सूपड़ा साफ करने आ रही है Tata Sumo, फीचर्स देख दिल्ली की लड़कियां हुईं…

Tata Altroz CNG सेफ्टी

Tata Altroz CNG में सेफ्टी के लिए एंटी थेफ़्ट अलार्म, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी लॉक ब्रेक, ब्रेक असिस्ट और सेंट्रल लॉकिंग दिया गया है।

Tata Altroz CNG कीमत

Tata Altroz CNG को ऑटोमोबाइल मार्केट में 10.54 लाख रुपये की एक्स-शोरूम किमात में लॉन्च किया गया है, ये ऑन रोड 11.7 लाख रुपये तक जाती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।